नाम : सुनील
चौधरी
पद : विधायक (जदयू)
बेनीपुर (दरभंगा)
नवप्रवर्तक कोड :
71185707
बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र
से विधायक सुनील चौधरी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी
ली थी. वह मूल रूप से दरभंगा जिले के नेहरा ग्राम के निवासी हैं. उन्होंने वर्ष 1991
में पटना यूनिवर्सिटी से बी.ए (ऑनर्स) की शिक्षा प्राप्त की है.
बेनीपुर विधानसभा की जानकारी
सुप्रसिद्ध जनकवि
बैद्यनाथ मिश्र यात्री "नागार्जुन" का ग्राम बेनीपुर प्रखंड तरौनी है, जिसके कारण बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र काफी मशहूर है. दरभंगा जिले के अंतर्गंत
आने वाला बेनीपुर एक प्रखंड है,
बेनीपुर विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
इस प्रखंड में पोहद्दी, महिनाम, बैगनी नवादा, मझौरा, बहेरा, आशापुर इत्यादि गाँव शामिल है. बेनीपुर
विधानसभा क्षेत्र का विस्तार बेनीपुर सी.डी ब्लॉक, बहेड़ी सी.डी ब्लॉक की
बघौनी, बहेड़ी पूर्वी, बहेड़ी पश्चिमी, दोहट नारायण, हावाडीह उत्तरी, हावाडीह दक्षिणी, हावाडीह मध्य, समधपूरा और इनाई ग्राम पंचायतें, बिरौल सी.दी ब्लॉक की मनौर भौराम, कमर काला और बैरमपुर
ग्राम पंचायतें इत्यादि शामिल हैं.
एफिडेविट के अनुसार
सुनील चौधरी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सुनील चौधरी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 15,58,891 रुपए की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 20,93,318 है. 1,15,54,305 की पोस्टल
सेविंग करायी हुई है. वाहनों में सुनील चौधरी के पास हुंडई कार है, जिसकी कीमत 13,73,939 है. इसके
अतिरिक्त सुनील चौधरी व उनकी पत्नी के पास 84,00,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं. साथ ही पिस्तौल व
राइफल भी उनके पास है, जिनकी कीमत 2,58,169 है.
एफिडेविट के अनुसार
सुनील चौधरी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सुनील
चौधरी के नाम पर जिसका मूल्य 45,00,000 है. इसके
अतिरिक्त सुनील चौधरी व उनकी पत्नी के नाम पर आवासीय भूमि भी है, जिसका मूल्य 1,55,00,000 है.