नाम – सुधीर कुमार "राजपाल"
पद - भाजपा पार्षद, वार्ड -5, इब्राहिमपुर प्रथम, (लखनऊ)
नवप्रवर्तक कोड – 71183469
परिचय –
विगत 21 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का पालन कर रहे सुधीर कुमार “राजपाल” जी एक अनुभवी एवं कर्तव्यनिष्ठ राजनेता हैं. लखनऊ में जन्में एवं स्नातक तक शिक्षा प्राप्त सुधीर जी वर्तमान समय में इब्राहिमपुर प्रथम, नगर निगम लखनऊ से भाजपा पार्षद के पदभार को संभाल रहे हैं. क्षेत्रीय राजनीति में बेहद लोकप्रिय सुधीर जी ने जनसेवा के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखा था और इसी कारण वे भाजपा में शामिल हुए.

राजनैतिक कार्यक्षेत्र –
सुधीर जी ने वर्ष 1996 से भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से अपने राजनीतिक जीवन का आरंभ किया था. अपने विस्तृत राजनीतिक सफ़र के अंतर्गत उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए न केवल जनहित की दिशा में कार्य किया अपितु बहुत से नामचीन भाजपा नेताओं के चुनाव-प्रचार कार्यक्रमों में सहभागिता भी की. जिनमें सबसे बड़ा नाम भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी का है, इसके साथ ही माननीय लालजी टंडन के लोकसभा चुनाव कार्य में भी सुधीर जी कार्यरत रहे.

वर्ष 2012 में मा.
वीरेन्द्र तिवारी जी को सरोजनीनगर विधानसभा, लखनऊ से चुनावी प्रचार में सहायता
प्रदान करने के अतिरिक्त वर्ष 2014 में भाजपा प्रत्याशी सांसद कौशल किशोर जी को लोकसभा
मोहनलालगंज से विजयी कराने हेतु चुनाव अभियान में जुटे रहे. आदरणीय मंत्री श्रीमती
स्वाति सिंह जी को भी उन्होंने विधानसभा चुनाव 2017 के अंतर्गत सरोजनीनगर विधानसभा
क्षेत्र से भरपूर सहयोग देकर जीत प्राप्त करने में सहायता की.
राजनैतिक पद एवं प्रतिष्ठा –
एक अनुभवी राजनेता के तौर पर लखनऊ कार्यक्षेत्र के अंतर्गत सुधीर जी भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर मनोनीत हुए. सर्वप्रथम वर्ष 1998 में वे कैंट विधानसभा, छावनी मंडल-2 से युवा मोर्चा वार्ड के अध्यक्ष पद पर रहे तथा अगले वर्ष अनुसूचित मोर्चा से कैंट विधानसभा मंडल-2 में अध्यक्ष पद पर कार्य किया.

वर्ष 2003 में सुधीर जी ने
कैंट विधानसभा छावनी-3 के अंतर्गत युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के पदभार को संभाला
तथा वर्ष 2005 में मंडल महामंत्री के पद पर रहकर जनहित निहितार्थ कार्य किये. केवल
यही नहीं, सुधीर जी वर्ष 2010-13 तक की समयावधि के दौरान निलमथा आदर्श व्यापार
मंडल में संरक्षक के तौर पर कार्यरत रहे एवं व्यापारियों के हितों के लिए संकल्पित
होकर कार्य किया. वर्तमान समय में वह इब्राहिमप्रथम वार्ड से पार्षद पद पर सेवाएं
दे रहे हैं.
सामाजिक कल्याण से जुड़े
कार्य –
सामाजिक उत्थान के मंतव्य को ध्यान में रखते हुए सुधीर जी ने संगठन की सभी समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं को अपने क्षेत्र में क्रियान्वित कराने का प्रयास किया. जिसके अंतर्गत “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ” योजना के अंतर्गत उन्होंने माननीय सांसद कौशल किशोर जी की सहभागिता में तकरीबन 500 बालिकाओं को पठन-पाठन सामग्री वितरित करवाई, साथ ही कन्या शिक्षा में जागरूकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से उनकी माताओं को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया.

इसके अतिरिक्त “प्रधानमंत्री
उज्ज्वला योजना” के माध्यम से सुधीर जी ने बहुत सी जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त
गैस कनेक्शन वितरित किये. इसके अतिरिक्त भी वे क्षेत्र में होने वाले बहुत से
धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्रियाकलापों में भागीदारी कर सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए
रखने के क्रम में अग्रसर रहते हैं.
क्षेत्रीय विकास कार्य –
इब्राहिमपुर वार्ड के अंतर्गत सुधीर जी ने अनगिनत विकास योजनाओं पर कार्य किया है, जिनमें मार्गों की मरम्मत, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, सीवर लाइन, पार्कों का निर्माण एवं जीर्णोधार कार्य इत्यादि सम्मिलित हैं. पार्षद निधि के माध्यम से वह अनवरत क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं.

विशेष रूप से स्वच्छ भारत अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रमों में सुधीर जी अग्रणी होकर कार्य करते हैं. क्षेत्र के पूर्णरूपेण विकास की दृष्टि से वे निरंतर बहुत सी योजनाओं को अमल में लाकर कार्य कर रहे हैं.

tag on profile.





