नाम : सुधीर कुमार मिश्रा
पद : पार्षद (भाजपा) बाबू कुंज बिहारी, वार्ड - 48, आलमबाग
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय :
सुधीर कुमार मिश्रा आलमबाग, सुजानपुरा के बाबू कुंज बिहारी वार्ड नम्बर 48 से भाजपा पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. इससे पूर्व उनकी पत्नी सरिता मिश्रा भी इस क्षेत्र से पार्षद रह चुकी हैं. स्थानीय जनता के मध्य अपनी बात रखने और जनता की बात सुनकर उनकी समस्याओं का निवारण करने का प्रयास वे निरंतर करते रहते हैं. उनके दादा जी स्वर्गीय रविशंकर मिश्रा जी रेलवे में यूनियन सेक्रेटरी के पद पर रह चुके हैं.
राजनीतिक पदार्पण :
सुधीर जी का पार्षद के रूप में यह दूसरा कार्यकाल है, इससे पूर्व वे दो बार भाजपा के वार्ड अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रह चुके हैं. साथ ही दो बार मंडल उपाध्यक्ष तथा मंडल महामंत्री के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. राजनीति में आने का उनका प्रमुख मंतव्य यह है कि वे समाज और आस पास के लोगों के काम आ सकें. बचपन से ही सुधीर जी ने स्वच्छता, सरकारी कागजात से जुड़े कार्य व अन्य स्थानीय कार्यों के लिए क्षेत्रीय निवासियों को पार्षद के कार्यालयों में भटकते देखा है, इसलिए वे जनकल्याण के सभी कार्यों को सुगमता और सरलता के साथ परिपूर्ण होते देखना चाहते हैं.
सामाजिक अगुवाई :
मूल रूप से सुधीर जी पिछले 25 वर्षों से व्यवसाय कर रहे हैं. उनका मानना है कि
व्यवसाय आजीविका का आधार होता है, जिससे पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन किया जा
सकता है. परन्तु समाज सेवा व्यक्ति का धर्म है और जनहित के कार्य आत्म संतुष्टि
देते हैं. सुधीर जी जनता के सहयोग को अपनी सबसे प्रमुख ताकत मानते हैं.
क्षेत्रीय समस्याएं :
जल निकासी की समस्या को सुधीर जी अपने क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या मानते
हैं, जिसके लिए केंद्रीय सरकार द्वारा “अमृत योजना” के अंतर्गत केंट विधानसभा के 7
वार्डों के लिए 177 करोड़ की धनराशि आवंटित की जा चुकी है, जिनमें से एक सुधीर जी
का बाबू कुंज बिहारी वार्ड भी है.
इसके अतिरिक्त पेयजल की समस्या भी क्षेत्र में अधिक है, सरकार को इस समस्या के समाधान के लिए उनकी ओर से प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं. भाजपा की स्वच्छ भारत परियोजना के चलते वे अपने वार्ड की सफाई के लिए विशेष रूप से सक्रिय रहते हैं.
सुधीर जी के अनुसार वार्ड में बिजली की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष और जनता के सहयोग से कैलाश पुरी में सब-स्टेशन के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है और जल्द ही कार्य सम्पन्न होने पर आधे से अधिक आलमबाग में बिजली की व्यवस्था सुधर जाएगी.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा :
सुधीर जी का मानना है कि सबसे पहले राज्य स्तर पर विकास होने की प्रक्रिया आवश्यक है क्योंकि विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो सदैव जारी रहती है. छोटे प्रयासों से ही देश में विकास की नींव मजबूत होती है और देश उन्नतिशील बनता है.