नाम : सुभाष सिंह
पद : पार्षद (भाजपा), गुरुग्राम, वार्ड-25
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184364
परिचय
आर्मी से सेवानिवृत सुभाष सिंह एक अनुभवी स्थानीय राजनेता व समाज सेवक हैं. उनका निवास- स्थान व कार्यक्षेत्र गुरुग्राम है तथा वर्तमान में वह पार्षद के रूप में कार्य कर रहे हैं. वह एक जनलोकप्रिय समाजसेवक हैं और स्थानीय राजनीति में पार्षद पद पर यह उनका दूसरा कार्यकाल है. सकारात्मक राजनीति की विचारधारा से कार्य करने वाले सुभाष सिंह सदैव ही आमजन की समस्याओं को गंभीरता से समझते है और उनके निवारण के लिए प्रयासरत रहते हैं.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 2005 से राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करते हुए सुभाष सिंह ने सर्वप्रथम इंडियन नेशनल लोक दल से राजनीति की शुरुआत की. उनका मानना था कि राजनीति के जरिए लोग विकास कार्यों के नाम पर करोड़ो का घोटाला करते हैं. इसीलिए उन्होंने बिना धन खर्च किए सरपंच के पद पर चुनाव में भागीदारी की और सफलता प्राप्त की. उनके परिश्रम व कार्यों के प्रति उनके जुझारू व्यक्तित्व को देखते हुए लोगों ने उन्हें अपने क्षेत्र के पार्षद के रूप में चुना. सुभाष सिंह का पार्षद के पद पर यह दूसरा कार्यकाल है. वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी से वार्ड-25, गुरुग्राम से पार्षद पद पर कार्य कर रहे हैं.
क्षेत्र के प्रमुख मुद्दें व विकास कार्य
सुभाष सिंह के अनुसार क्षेत्र की समस्याएं कभी पूरी तरह खत्म नही होती. इसीलिए समयानुसार समस्याओं का निरीक्षण करना पड़ता है. उन्होंने अपने क्षेत्र में जी.पी.आर तैयार करायी और वर्ष 2011 में समस्याओं के लिए सर्वे कराया. उनके अनुसार क्षेत्र में कभी सीवर लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा जाता था, तो कभी पानी की लाइन डालने के लिए सड़कें तोड़ी जाती थी, इसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र में पहले सीवर व पानी की लाइन का कार्य कराया, उसके बाद सड़क निर्माण कराया. जिसका परिणाम यह हुआ की धन की बर्बादी नही हुई और कार्य भी पूरा हुआ.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के लिए 4 बूस्टर व 34 वाटर पंप लगवाए हुए हैं, जिससे कभी भी पेयजल की समस्या स्थानीय निवासियों के सम्मुख
न आए. एक जिम्मेदार ऑफिसर की तरह कार्य करते हुए सुभाष सिंह सबको समान समझ कर
कार्य करते हैं. उनके अनुसार उनके क्षेत्र में यदि कभी भी पानी की समस्या आए तो भी
लोगों को इससे जूझना नही पड़ेगा.
राष्ट्रीय मुद्दें
राष्ट्रीय मुद्दों पर सुभाष सिंह का मानना है कि वर्तमान में सरकार विदेश नीति पर सही कर कर रही है. परन्तु हमारे देश में भिन्नता बहुत है. देश में लोगों को बांटने की बजाय उन्हें एक करने व उनमें एकजुटता लाने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए. देश के सभी नागरिकों को स्वतंत्र रहने का हक़ है, उन पर किसी प्रकार की बंदिशे नही लगानी चाहिए.