नाम : सुभाष राय
पद : विधायक (सपा) जलालपुर
विधानसभा, अंबेडकर नगर (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184535
समाजवादी पार्टी के दिग्गज राजनेताओं में से एक श्री सुभाष राय उत्तर प्रदेश की जलापुर विधानसभा में विधायक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने भाजपा की लहर होने के बावजूद भी डॉ. राजेश सिंह को मात देने के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी की डॉ. छाया वर्मा को 776 वोटों से हराया और जलालपुर सीट पर विजय प्राप्त की.
राजनीति के साथ ही सामजिक कार्यों में भी सक्रिय रहने वाले श्री सुभाष राय मूलतः अंबेडकर नगर के रामगढ़ ग्राम में जन्में हैं. उन्होंने वर्ष 1986 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से एम.ए तथा बी.पी.एड तक शिक्षा प्राप्त की है और साथ ही उन्होंने शिक्षक के रूप में भी सेवाएं दी हैं.
राजनीति क्षेत्र में सेवा की भावना से समाजवादी पार्टी के नेता सुभाष राय को लम्बे समय तक पार्टी से जुड़े रहने के बाद विधायक बनाया गया. श्री सुभाष राय ने समाजवादी पार्टी से जुड़कर ही राजनीति क्षेत्र में प्रवेश किया. उन्होंने दो बार समाजवादी पार्टी से सामान्य चुनाव में टिकट प्राप्त तो किया परन्तु उसके बाद दूसरे प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा कर दिया गया. इसके बाद भी उन्होंने समाजवादी पार्टी का दमन नही छोड़ा और पार्टी के लिए कार्य करते रहे. उनके इसी निष्ठा व स्वाभाव के चलते उन्हें पार्टी की ओर से टिकट प्राप्त हुआ और जिसमें उन्होंने सफलता भी प्राप्त की.
जलालपुर विधानसभा से विधायक पद पर कार्य करने वाले श्री सुभाष राय लगभग 10 वर्ष पूर्व समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. इससे पहले उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के रूप में भी कार्य किया और अपने भाई को भी जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित कराया. वर्ष 2009 में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और तब से लेकर अब तक वह निरंतर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं.
वर्ष 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया, परन्तु विधायक रह चुके शेरबहादुर सिंह चुनाव से कुछ समय पूर्व ही बहुजन समाज पार्टी छोडकर सपा से जुड़ गए. इसी के चलते सपा ने उनके स्थान पर शेरबहादुर को अपना प्रत्याशी बनाया. जिसमें शेरबहादुर को जीत भी प्राप्त हुई. इसके बावजूद भी सुभाष राय निराश नही हुए. इसके बाद भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ. परन्तु सुभाष राय ने समाजवादी पार्टी का साथ नही छोड़ा, जिसका परिणाम यह हुआ की समाजवादी पार्टी ने जलालपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें विधायक का ताज पहनाया.