नाम : सूरज
त्रिवेदी
पद : पार्षद प्रतिनिधि
(भाजपा), वार्ड-86, काकादेव, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड :
71183714
परिचय
लगभग 5 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े सूरज त्रिवेदी जी काकादेव, कानपुर के निवासी हैं. वे कानपुर के जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात सी.एस.जे.एम यूनिवर्सिटी से एम.एस.सी की शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं. आरम्भ से ही भारतीय जनता पार्टी से लगाव होने के कारण वह वर्तमान में भी इसी पार्टी के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. वर्तमान में उनकी माता जी वार्ड 86, काकादेव से भाजपा पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और सूरज पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की प्रमुख समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
भाजपा के सिद्धांतों से प्रभावित होकर वर्ष 2015 से सूरज जी राजनीति में सक्रिय हैं. छात्र राजनीति से राजनीतिक सफ़र का आरंभ करने वाले सूरज जी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के यूथ अध्यक्ष पद पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
सूरज का मानना है कि यदि वह राजनीति की जगह नौकरी करते तो एक सीमित दायरे में ही बंध कर रह जाते क्योंकि नौकरी व्यक्ति केवल अपने लाभ के लिए ही करता है, किन्तु आरंभ से उनके मन में जनसेवा का भाव था, इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में आने का निर्णय लिया. इसके अतिरिक्त वह अपने बड़ों को सदैव जनकल्याण के कार्यों में संलग्न रहते हुए देखते थे, यही वजह रही कि उन्होंने अपने बड़ों से प्रेरित होकर अपने क्षेत्र की समस्याओं दूर करने व क्षेत्र का विकास करने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया और साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्य भी पूर्ण किए.
क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं
भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत यूथ
अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले सूरज जी का कहना है कि उनके वार्ड में बहुत सी
मूलभूत समस्याएं हैं, जो क्षेत्र के विकास में बाधा उत्पन्न कर रही हैं. जिनमें
सबसे प्रमुख स्वच्छता, सड़कों व सीवर की
समस्या है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में पेयजल की उचित व्यवस्था न होना भी एक बड़ी
समस्या है. जिसे वह गंभीरता से समझकर क्षेत्रवासियों को इससे निज़ात दिलाने की ओर
प्रयासरत हैं.
उनके अनुसार क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों की भर्ती न होने की वजह से क्षेत्र
में सफाई का अभाव रहता है. वह अपने प्रयासों के माध्यम से क्षेत्र में एक ऐसी
व्यवस्था कराना चाहते हैं, जिसके अंतर्गत
क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई कर्मचारी मौजूद हों और घरों से नियमित रूप से कूड़ा
एकत्रित कर उसका उचित प्रकार से निष्काषन किया जाए.
संपन्न विकास कार्य
अपने माता के पार्षदीय
कार्यकाल के दौरान एक पार्षद प्रतिनिधि के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन
करते हुए सूरज जी ने अपने प्रयासों से सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त करायी, जिससे स्थानीय निवासियों को इस समस्या से निदान
मिल सके. इसके अतिरिक्त वह वार्ड के लोगों को सीवर की समस्या से निज़ात
दिलाने के लिए नाले के निर्माण का कार्य भी करा रहें हैं.
राष्ट्र के प्रति
विचारधारा
सूरज जी लखनऊ के चर्चित विवेक त्यागी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहते हैं कि जिस प्रकार अपराधों को लेकर प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, यह बेहद गलत है. उनके अनुसार देश में दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराधों से देश की छवि पर दाग लगता है. इसे राष्ट्र के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानते हुए ऐसे अपराधों के विरुद्ध सरकार को सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है, जिससे अपराध कम हो सकें.