नाम : सीताराम त्रिपाठी
पद : ग्राम प्रधान, कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड : 71183212
परिचय -
सीताराम त्रिपाठी जी एक अनुभवी राजनीतिक - सामाजिक नवप्रवर्तक के रूप में कानपुर देहात में कार्यरत हैं. मूल रूप से कृषक सीताराम जी ने प्रारंभिक शिक्षा के पश्चात् गवर्नमेंट कॉलेज, कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. अल्पकाल के लिए वे प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के पद पर भी रहे, जिससे उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया. जिसके उपरांत वे पूरी तरह कृषि में रम गए तथा आधुनिक पद्धति से कृषि कार्य करना आरंभ किया. इन प्रयासों के परिणामस्वरूप उन्हें जिला मुख्यालय द्वारा धान उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया. सीताराम जी ग्राम प्रधान भी रहे हैं.
सामाजिक सरोकार -
सीताराम जी का मानना है कि वर्तमान में राजनीति व्यवसाय बन गई है. पहले राजनीति को तलवार की धार पर चलने जितना कठिन माना जाता था तथा राजनीतिज्ञों के अपने सिद्धांत एवम् नीतियां हुआ करती थी, परंतु विगत कुछ वर्षों से राजनीति केवल स्वार्थ का विषय बन गई है. इसी कारण से उन्होंने स्वयं राजनीति के माध्यम से समाज कल्याण का मन बनाया और ग्राम प्रधान के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत विकास कार्य संपन्न कराए.
संपन्न विकास कार्य -
युवावस्था से ही समाज उत्थान के कार्यों में क्रियाशील रहकर सीताराम जी अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं. सर्वप्रथम उन्होंने परिवार नियोजन कार्य मंच से जुड़कर ग्रामीणों के मध्य जागरूकता का प्रचार प्रसार किया, जिससे परिवारों व समाज में समृद्धि बनी रह सके. प्रधानी के कार्यकाल के समय उन्होंने उन्होंने वृक्षारोपण का कार्य भी करवाया और बहुत से फलदार, औषधि युक्त वृक्ष लगवाए, ताकि किसानों को उचित आमदनी हो सके.