नाम – सिंधु सोनकर
पद – पार्षद प्रतिनिधि
(भाजपा), वार्ड – 4, शिवपुरवां, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
सिंधु सोनकर जी एक सामाजिक व राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. वह बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे हैं.
शाखा से जुड़कर समाजसेवा करते हुए वह भाजपा में शामिल हुए तथा
वर्तमान में वाराणसी जिले के वार्ड – 4, शिवपुरवां से स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि के
रूप में अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं उनकी
पत्नी शशिकला सोनकर जी वार्ड की पार्षद के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही
हैं.
सामाजिक अगुवाई –
अपना निजी व्यापार होने
के बावजूद सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे सिंधु जी के
मुताबिक, शुरू से ही मन में सेवाभाव होने के कारण वह जनता से जुड़े रहते हैं तथा
अपनी पत्नी का सहयोग करते हुए वार्ड के विकास के प्रति समर्पित रहते हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
सिंधु जी के अनुसार, उनके वार्ड में पेयजल व सीवरेज की प्रमुख समस्या है, वहीं नल के कनेक्शन भी यहां वहां टूटे पड़े हैं, जिस पर वह अपने स्तर से कार्य करा रहे हैं. उनका कहना है कि जिले में जल-कल विभाग अत्यन्त दयनीय स्थिति में है. विभाग में भ्रष्टाचार के चलते ये सभी कार्य रूके हुए हैं. वहीं वार्ड में सीवरेज की समस्या के चलते नालियों में ओवेरफ्लो हो जाता है, जिससे जनता को काफी समस्या होती है.
प्रमुख कार्य –
बतौर पार्षद प्रतिनिधि
अपने वार्ड में अब तक कराए गए प्रमुख कार्यों के बारे में सिंधु जी का कहना है कि,
उन्होंने क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर कराने के लिए 2-3 ट्यूबवेल लगवाए.
वहीं सीवर लाइन डलवाने का कार्य भी जारी है. कई जगहों पर सीवर लाइन प्रस्तावित भी
हो चुकी है, जहां जल्द ही लाइन डलवाने का कार्य पूर्ण कराया जाएगा. वहीं सिंधु जी
का कहना है कि जो समस्याएं उनके कार्य क्षेत्र से बाहर की होती हैं, वो उन्हें ऊपर
तक पहुंचाकर वह उन पर हर संभव कार्य कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर
विचार –
राष्ट्रीय स्तर पर सिंधु जी का कहना है कि मौजूदा सरकार राष्ट्रहित में अच्छा कार्य कर रही है तथा प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है.