नाम- सिद्धार्थ त्रिवेदी
पद- शहर अध्यक्ष, लखीमपुर सदर (कांग्रेस पार्टी)
नवप्रर्वतक कोड-71190206
परिचय-
सिद्धार्थ त्रिवेदी लखीमपुर खीरी से एक युवा राजनेता हैं, जो कॉंग्रेस के बैनर तले राजनीति में सक्रिय हैं। काँग्रेस को लखीमपुर में मजबूती देने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे सिद्धार्थ त्रिवेदी खीरी कस्बे में कॉंग्रेस की जनसभा में उपस्थित रहे, जहां कालर ग्राउन्ड में मशहूर शायर और कॉंग्रेसी नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर टीम बैलटबॉक्सइंडिया ने लखीमपुर सदर से कॉंग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी से पार्टी की मजबूती और विधानसभा के मुद्दों को लेकर चर्चा की।
आज लखीमपुर की जनसभा का कैसा माहौल रहा है?
सिद्धार्थ त्रिवेदी - आज लखीमपुर में इमरान प्रतापगढ़ी जी की जनसभा बेहद सफल रही है। यह कार्यक्रम बेहद शॉर्ट नोटिस पर हुआ, लेकिन फिर भी यहां दस हजार से ऊपर का जन सैलाब मौजूद था। खीरी में कॉंग्रेस की जनसभा के लिए जनता का यह जुनून दिखाता है कि कॉंग्रेस पूरी तरह से सशक्त होकर लड़ रही है और आगामी समय में जनता यह साबित करेगी कि कॉंग्रेस के प्रत्याशी को यहां लखीमपुर खीरी में जीत मिल रही है।
इस जनसभा के बाद क्या माहौल रहेगा, आप लोगों की लड़ाई किससे रहेगी?
सिद्धार्थ त्रिवेदी - इस जनसभा के बाद का माहौल विपक्षी दलों के लिए होश उड़ाने वाला रहेगा क्योंकि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि कॉंग्रेस इतने शॉर्ट नोटिस पर इतनी विशाल जनसभा कर पाएगी। यहां से यह संदेश जाता है कि इस बार कॉंग्रेस को जनता का बड़ा समर्थन मिल रहा है और एक परिवर्तन होने जा रहा है।
लखीमपुर विधानसभा के अंतर्गत कौन से अहम मुद्दे हैं, जिन पर आपकी पार्टी आने वाले समय में काम करना चाहते हैं?
सिद्धार्थ त्रिवेदी - लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुत से मुद्दे है। यहां पहला मुद्दा स्वास्थ्य का है, जिला अस्पताल जर्जर हालत में है, कोई यदि गंभीर रूप से बीमार होगा तो वह जिला अस्पताल में इलाज कराना पसंद नहीं करेगा। दूसरा मुद्दा यहां टूटी फूटी सड़कों का है। इसके अलावा आवारा पशुओं को रोकने का मसला भी यहां प्रमुख है। बेरोजगारी और किसानों का गन्ना भुगतान नहीं होना भी यहां एक बड़ा मुद्दा है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो यहां अनगिनत समस्याएं हैं क्योंकि पिछले 32 सालों में यहां जितने भी विधायक हुए हैं, उन सभी ने केवल लखीमपुर के दोहन का कार्य किया है और यहां की जनता को विकास से रहित रखा है।