नाम – सिद्धार्थ सिंह
पद – विधायक प्रत्याशी (कांग्रेस) मोकामा विधानसभा, पटना (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184894
बिहार के बिक्रम
विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धार्थ सिंह ने वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा
चुनावों में कांग्रेस पार्टी से भागीदारी की थी और जीत हासिल की. वह मूल रूप से
बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना के बिहटा थाना क्षेत्र का अरहरा
ग्राम है. पेशे से व्यापारी सिद्धार्थ सिंह ने पगमा यूनिवर्सिटी से विज्ञान विषय
में इंटरमीडिएट की है.
बिक्रम विधानसभा की जानकारी
बिहार के
पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बिक्रम विधानसभा क्षेत्र
बिहार की 243 विधानसभाओं में से एक है. पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत
मुख्यतः दानापुर, मानेर, बिक्रम, मसौरही, पालीगंज और फुलवारी विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
बिक्रम विधानसभा में नौबतपुर और बिक्रम के सीडी ब्लॉक्स के साथ साथ कुंजवा, बिंदौल, कौड़िया जैसी छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यहां
प्रथम चुनाव वर्ष 1951 में आयोजित कराये गए थे और यहां से अधिकतर बहुमत कम्युनिस्ट
पार्टी ऑफ इंडिया का रहा है.
एफिडेविट के अनुसार सिद्धार्थ सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
सिद्धार्थ सिंह
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 27 लाख 79 हजार 798 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें उनके पास 75 हजार रूपये नकद धनराशि है.
विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में जमा राशि के तौर पर
कोऑपरेटिव बैंक, इंडसलैंड बैंक आदि पांच बैंकों में उनके नाम पर
11 लाख 4 हजार 798 रूपये जमा हैं. साथ ही उन्होंने एलआईसी में 10 लाख रूपये का
बीमा कराया हुआ है. उनके नाम पर एक सूमो कार है, जिनका मूल्य 6 लाख रूपये
है.
एफिडेविट के अनुसार सिद्धार्थ सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सिद्धार्थ सिंह के नाम पर एक 450 वर्ग फीट में बना आवासीय भवन है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 50 लाख रूपये है.
tag on profile.





