भारतीय राजनीतिज्ञ के रूप में जाना पहचाना नाम श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता हैं. राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के लिए प्रयागराज पश्चिमी सीट पारिवारिक ही रही है, उनके चाचा श्री नौनीहल सिंह भी यहां से विधायक रह चुके हैं, और साथ ही वह उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में शिक्षा मंत्री के पद पर भी कार्यभार संभाल चुके हैं.

श्री सिद्धार्थ नाथ को युवावस्था से ही राजनीति में रूचि रही है. वह छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद से जुड़ कर भी कार्य कर चुके हैं.

इससे पूर्व प्रयागराज शहर पश्चिमी सीट पर सपा व बसपा का ही कब्जा रहा है. वर्ष 2017 में पहली बार मोदी की लहर के चलते यहां कमल खिला, जिसका श्रेय श्री सिद्धर्थं नाथ सिंह को जाता है.

भारत के पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने वर्ष 2017 में बसपा विधायक पूजा पाल को भारी मतों से हराकर अपनी जीत का परचम लहराया है. इसके साथ ही वह वर्तमान में योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं. जिसके अंतर्गत उन्हें खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्धम, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन विभाग में हैं.

tag on profile.





