नाम - श्यामलाल सिंह
पद - विधायक प्रत्याशी (सीपीआई), पिंडरा विधानसभा, वाराणसी
नवप्रर्वतक कोड - 71187884
परिचय -
पिंडरा विधानसभा से सीपीआई के बैनर तले राजनीति और समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े श्याम लाल सिंह वाराणसी की पिंडरा विधानसभा से दो बार चुनावों मे भागीदारी कर चुके हैं और राजनीति के जरिए समाजसेवा करने के क्रम में संघर्षरत हैं।
ईकोनॉमी से पोस्ट ग्रेजुएट श्याम लाल सिंह पेशे से अध्यापक रहे हैं और उन्होंने जौनपुर के श्री शिवनारायण इंटर कॉलेज, गोपालपुर में अध्यापन कार्य किया है। वर्तमान में वह वाराणसी से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया में सहायक जिलामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
राजनीति में आगमन और भावी विज़न -
श्याम लाल सिंह ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत अध्यापन क्षेत्र से सेवानिवृत्त होने के बाद की। वह बड़ागाँव क्षेत्र पंचायत के सोनपुरवाँ गांव से प्रधान के चुनाव में उतरें और जीत हासिल की। उन्होंने निरंतर 12 वर्ष प्रधान के रूप में अपने गाँव की जनता की सेवा की। इसके अतिरिक्त वह सीपीआई पार्टी के साथ जुडते हुए वर्तमान में जिला महामंत्री की भूमिका निभा रहे हैं और साथ ही अखिल भारतीय किसान सभा की वाराणसी इकाई के उपाध्यक्ष भी हैं।
इस दौरान सामाजिक सेवा करते हुए 1995 में उन्होंने माध्यमिक शिक्षक संघ के लिए आंदोलन में शिरकत करते हुए उन्नाव जेल में गिरफ़्तारी भी दी। राजनीति में सीपीआई पार्टी के अंतर्गत ही उन्होंने बहुचर्चित सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध प्रदर्शन के लिए भी (19 दिसम्बर-3 जनवरी 2020 चौकाघाट वाराणसी) जेल यात्राएं की। राजनीति के जरिए लोकहित के लिए कार्य करने के उद्देश्य से वह 2012 और 2017 में दो बार विधानसभा चुनावों में भी भागीदारी कर चुके हैं और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की भी तैयारी कर रहे हैं।