नाम - श्याम
बिहारी प्रसाद
पद – विधायक प्रत्याशी (भारतीय जन हितकारी पार्टी) बांकीपुर
विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड –
71184989
बिहार के
बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद ने वर्ष 2015
में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में भारतीय जन हितकारी पार्टी के अंतर्गत भागीदारी
की थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना के
जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश मोहल्लें में स्थित है. पेशे से व्यवसायी
श्याम बिहारी प्रसाद ने पटना के एएन कॉलेज से स्नातक किया है.
बांकीपुर विधानसभा की जानकारी
बता दे कि है कि
बाँकीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार की 243 विधान सभाओं में से एक है. जो
पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न
हुए अभी तक विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को ही सफलता
प्राप्त हुई है.
चल संपत्ति का ब्यौरा
श्याम बिहारी
प्रसाद द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 2 लाख 77 हजार 500 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें उनके पास 15 हजार रुपये नकद धनराशि है.
विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में जमा राशि के तौर पर
उनके नाम पर 5 हजार 500 रूपये जमा हैं.
किसान विकास पत्र
के माध्यम से उनकी सेविंग्स 1 लाख 28 हजार रूपये हैं और उनकी पत्नी के पास 3 तोला
सोने के गहने हैं, जिनकी कीमत 75 हजार है. उनके पुत्र के नाम पर
एक हीरो हौंडा बाइक है, जिसकी कीमत 54 हजार रूपये है.
अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के
अनुसार श्याम बिहारी प्रसाद के नाम पर जय प्रकाश नगर में 2000 वर्ग फीट में बना एक
आवासीय भवन है, जिसकी कीमत 20 लाख रूपये है. उनकी कुल अचल
संपत्ति 20 लाख रूपये है.
देनदारियां एवं आपराधिक मामले
श्याम बिहारी प्रसाद द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके नाम पर कोई भी देनदारी नहीं है. इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं है.
tag on profile.





