नाम : श्री निवास यादव
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) जीरादेई, सीवान (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186816
परिचय
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी श्री निवास यादव ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से सीवान जिले के दरौली तहसील क्षेत्र के बलाहू गांव के निवासी हैं. पेशे से कृषि से जुडें श्री निवास यादव की शिक्षा ग्रेजुएट है. उन्होंने जेपी यूनिवर्सिटी के डीएवी कॉलेज से वर्ष 1996 में ग्रेजुएशन की है.
जीरादेई विधानसभा की जानकारी
जीरादेई विधानसभा क्षेत्र सीवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है. इस क्षेत्र में जीरादेई के साथ साथ सीवान, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा और बरहरिया विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जीरादेई, नौतन और मैरवा सामुदायिक विकास प्रखंड इस विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चुनाव वर्ष 1977 में हुए थे और तब कांग्रेस पार्टी के राजा राम चौधरी यहां से विधायक चुने गए थे. वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में यहां जनता दल (यूनाइटेड) से रमेश सिंह कुशवाहा ने विजय प्राप्त की थी और 2010 के चुनावों की विजेता रहीं बीजेपी की आशा देवी को 6,091 वोटों से मात दी थी.
एफिडेविट के अनुसार श्री निवास यादव की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले श्री निवास यादव के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार 25,66,000 रुपए कुल चल संपत्ति उन्होंने दर्शायी है. जिसमें उनके नाम पर 25,000 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे ग्रामीण बैंक सीवान में उनके नाम पर कुल 2,81,000 रूपये जमा हैं. वाहनों में उनके नाम पर दो स्कार्पियो कार हैं, जिनकी कीमत 20,00,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी के नाम पर सोने और चांदी के आभूषण हैं, जिनका मूल्य 2,60,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार श्री निवास यादव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार श्री निवास यादव के नाम पर एक दस बीघा की कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 50,00,000 रूपये है, उनके नाम पर एक दो बीघा की गैर कृषि भूमि एफिडेविट में दर्शायी गयी है, जिसका मूल्य 15,00,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त श्री निवास यादव के नाम पर एक आवासीय भवन दर्शाया गया है, जिसका मूल्य 15,00,000 रूपये है.