नाम : श्री कृष्ण दीक्षित
पद : प्रदेश पदाधिकारी, माँ गंगा समिति (भाजपा)
नवप्रवर्तक कोड : 71183108
परिचय :
श्री कृष्ण दीक्षित एक कर्तव्यनिष्ठ समाज सेवक हैं जो कि जन जागरण के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं. वे सीसामऊ विधानसभा से भाजपा के सदस्य भी हैं एवं वह समाज सेवा के कार्यों में संलग्न कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. कृष्ण जी वर्तमान में माँ गंगा सेवा समिति तथा पर्यावरण स्वच्छता संस्थान नामक संस्थाओं के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वह भारतीय जनता पार्टी की माँ गंगा समिति के प्रदेश पदाधिकारी हैं.
संगठन के माध्यम से नदियों की स्वच्छता का प्रयास :
माँ गंगा सेवा संस्थान की स्थापना सन् 1999 के करीब माँ गंगा की स्वच्छता व सेवा के उद्देश्य से की गई थी तथा यह संगठन पिछले 15-20 वर्षों से इस दिशा में सक्रियता से कार्य कर रहा है. इस संगठन के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने, गंगा नदी की सफाई, घाट पर नित्य गंगा आरती करने, गरीब नाविक, नाई आदि के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराने सम्बन्धित कई सामाजिक कार्य किये जाते हैं. इस संगठन द्वारा यह सभी कार्य निजी संसाधनों तथा जनसहयोग से अर्जित पूंजी के माध्यम से किये जाते हैं. माँ गंगा सेवा संस्थान कानपुर के अतिरिक्त फतेहपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद आदि जिलों में भी माँ गंगा की सेवा हेतु सक्रियता से कार्यरत है.
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध :
श्री कृष्ण दीक्षित का दूसरा संगठन पर्यावरण स्वच्छता संस्थान पर्यावरण की रक्षा व प्रदूषण रोकने की दिशा में लोगों को जागरूक करने समेत अन्य कई कार्य कर रहा है. उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य पवित्र गंगा नदी को प्रदूषण व गंदगी से निजात दिला इसे पहले की भांति स्वच्छ और निर्मल बनाना है. पर्यावरण की स्वच्छता के लिए वे नित नए अभियानों के जरिये लोगों को निरंतर जागरूक करते रहते हैं, केदारनाथ त्रासदी की स्मृति में गंगा व प्रकृति संरक्षण संकल्प दिवस का आयोजन श्री कृष्ण दीक्षित द्वारा किया गया, जिसमे मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गंगा महाआरती की गयी.
समाज के प्रति उत्तरदायित्व :
बचपन से ही श्री कृष्ण दीक्षित स्वच्छता, नदियों व पर्यावरण की रक्षा आदि मुद्दों के प्रति काफी जागरूक रहते थे अर्थात् वह बचपन से ही सामाजिक मुद्दों के प्रति काफी गंभीर थे और शुरू से ही उनका मन समाज सेवा की ओर ही लगा था. इसीलिए वह इस क्षेत्र में आये तथा वर्तमान में कई सामाजिक संगठनों से जुड़ कर समाज को अपनी सेवा प्रदान कर रहें हैं और लोगों के हित में अनेकों कार्य कर रहें हैं. हाल ही में योग दिवस के उपलक्ष्य में उनके द्वारा शंखनाद कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें जनता को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की मुहिम चलाई गयी.
इसके अतिरिक्त भारतीय संस्कृति एवं देश की अखंडता की नींव रखने वाले महापुरुषों की पुण्यतिथि पर भी कृष्ण दीक्षित द्वारा स्मृति कार्यक्रम, सांस्कृतिक समारोह इत्यादि का आयोजन किया जाता रहता है, जिससे समाज का प्रत्येक जन इन महापुरुषों के जीवन से सीख ग्रहण कर प्रेरनादायी पथ पर अग्रसर हो सके. जनचेतना के आधार एवं समाज में नवपरिवर्तन की लहर लाने के पक्षधर श्री कृष्ण दीक्षित जैसे समाज सेवकों की ही आज देश को आवश्यकता है, जो ईमानदारी, एकनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायण होकर समाज को एक दिशा की और उन्मुख कर सकें.