नाम : श्री भगवान साह
पद :
विधायक प्रत्याशी (जन अधिकार पार्टी) मधुबन (पूर्वी चंपारण)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186125
मधुबन विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी श्री
भगवान साह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के सुंदरपट्टी
चैता ग्राम, पकड़ी दयाल के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1970 में पटना बी.एस.ई.सी से
चैता स्थित जय मंगल हाई स्कूल से मैट्रिक की शिक्षा ली, वर्ष 1972 में मोतिहारी, मुजफ्फरपुर के मुंशी सिंह कॉलेज से श्री भगवान साह ने इंटर
की शिक्षा प्राप्त की और इसी कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढाई भी की है.
मधुबन विधानसभा
की जानकारी
पूर्वी चम्पारण जिले के
अंतर्गत आने वाला मधुबन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पहले अनुसूचित जाति के लिए
आरक्षित सीट थी. परन्तु अब इस सीट से कोई भी चुनाव लड़ सकता है. वर्ष 2008 में हुए
परिसीमन के अनुसार मधुबन धानसभा निर्वाचन क्षेत्र मधुबन, पकरीदाल और फेनहारा सामुदायिक विकास खंड से मिलकर बना है. इस विधानसभा क्षेत्र
में कुल मतदाताओं की संख्या 1,78,711 है.
एफिडेविट
के अनुसार श्री भगवान साह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले श्री भगवान साह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके
पास 2,50,000 रुपए
की नकद संपत्ति है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 14,742 रुपए जमा है. इसके अतिरिक्त श्री भगवान साह व उनकी
पत्नी के पास 7,00,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट
के अनुसार श्री भगवान साह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार श्री भगवान साह के नाम पर 8 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 96,00,000 है. इसके
अलावा 2000 स्क्वायर फीट में उनके नाम पर कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसका मूल्य 30,00,000 है. साथ ही 4000
स्क्वायर फीट में आवासीय भूमि भी श्री भगवान साह के नाम पर है, जिसकी कीमत 90,00,000 है.