नाम : अजीत
पदभार : पार्षद (सपा), वार्ड-12, चकेरी, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183644
परिचय -
मूलरूप से कानपुर के निवासी अजीत जी चकेरी वार्ड-12 के अंतर्गत समाजवादी पार्टी के बैनर तले पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं. जनकल्याण के मार्ग पर चलकर समाज सेवा के कार्यों को अपने जीवन का मुख्य दायित्व मानकर उन्होंने अपने कार्यकाल में विभिन्न विकासात्मक कार्य संपन्न किए है.
राजनीतिक पर्दापण -
विगत 2 वर्षों से सामजिक कार्यों को निःस्वार्थ भाव से पूर्ण करते हुए अजीत जी
ने अभी हल ही में नगर निगम चुनाव के अंतर्गत राजनीति में प्रवेश किया है. अपने
प्रयासों व राजनीति के माध्यम से वह क्षेत्रीय विकास में योगदान देने का ध्येय
रखते हैं.
उनका मानना है कि सरकार आती जाती रहती है परन्तु व्यक्ति को अपनी
जिम्मेदारियों से विमुख नही होना चाहिए. राजनीति में प्रवेश करने से पूर्व भी वह
स्थानीय निवासियों की समस्याओं को समझने का प्रयास करते थे और अपने स्तर पर उन
समस्याओं का हल निकालने का मार्ग भी ढूंढते थे, परन्तु उनके अनुसार राजनीति के माध्यम से व्यापक स्तर पर लोगों की सहायता की
जा सकती है. वर्तमान में वह बतौर पार्षदअपने क्षेत्र की समस्याओं के निवारण हेतु
प्रयासरत हैं.
सामाजिक अगुवाई –
अजीत जी के अनुसार वर्तमान समय में व्यक्ति नौकरी और सामाजिक कार्यों में
एकसाथ अपनी जिम्मेदारियों का वहन नही कर सकता. उन्होंने स्वयं भी नौकरी की है, किन्तु सामाजिक कार्यों में पूर्ण रूप से योगदान न देने
केकारण उन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति को जनसेवा का बेहतर मार्ग समझा और समाज के
प्रत्येक वर्ग के लोगों को समाज सेवा के कार्यों में सहयोग देने के लिए जागरूक भी
किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
क्षेत्र के मुख्य मुद्दों पर अजीत जी का मानना है कि उनके क्षेत्र में सड़कों
की स्थिति बेहद बदतर है, जिसके कारण
स्थानीय निवासियों को आवागमन में असुविधा होती है. इस समस्या का निदान होना बेहद
आवश्यक है.
इसके अतिरिक्त उनका मानना है कि क्षेत्र में पेयजल भी उपलब्ध नहीं है, यह
समस्या भी बेहद विकट है साथ ही यहां बिजली की भी व्यवस्था सुचारू नहीं है. जिस पर सरकार
को ध्यान देने की आवश्यकता है.