पद : विधायक (भाजपा) बीकापुर विधानसभा (फैजाबाद)
नवप्रवर्तक कोड : 71184985
भारतीय जनता पार्टी से विधायक शोभा सिंह चौहान 17वीं
विधानसभा से बीकापुर क्षेत्र से चुनावों का हिस्सा बनी. उन्होंने वर्ष 2017 में
हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त की.
वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और उनका निवास
फैजाबाद के महोली ग्राम में स्थित है. राजनीति के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र
से जुड़ी शोभा सिंह चौहान जूनियर हाई स्कूल से आठवी तक शिक्षा प्राप्त की है.
बीकापुर विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बीकापुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर
प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 274वें स्थान पर आती है. फैजाबाद जिले के अंतर्गत
आने वाली इस विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2012 में लगभग 3 लाख मतदाताओं की संख्या
थी. अभी तक जितने भी चुनाव इस सीट पर हुए उनमें समाजवादी प्रत्याशी को ही सफलता
मिली थी, परन्तु वर्ष
2017 में सम्पन्न हुए चुनाव में बीकापुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी की शोभा सिंह
चौहान ने जीत प्राप्त कर भाजपा का खाता बीकापुर क्षेत्र में खोला.
एफिडेविट के अनुसार चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा
शोभा सिंह चौहान के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके व
उनके पति के पास कुल मिलाकर 53,000 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें विभिन्न बैंकों, जिनमें ओ.बी.सी बैंक, कारपोरेशन बैंक, बैंक ऑफ़ बरौदा और केनरा बैंक
में दोनों की कुल जमा संपत्ति 50,28,985 रूपये है. इसके साथ ही शोबा सिंह के पति के
पास लाइसेंसड रिवाल्वर है, जिसका मूल्य 5,87,000 है. उनके पास
कुल मिलाकर 5,00,000 के स्वर्ण
व 15,000 के चांदी
के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार शोभा सिंह चौहान की अचल सम्पति का
ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में शोभा सिंह चौहान के नाम पर 40,00,000 रूपये की गैर कृषि भूमि है व 12,00 वर्ग फीट की शोभा सिंह चौहान के नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 53,00,000 है.
tag on profile.





