नाम : शिवम दीक्षित
पद : एडवोकेट एवं पार्षद, वार्ड 106, कलक्टरगंज
नवप्रवर्तक कोड : 71183274
परिचय –
अधिवक्ता से राजनेता बने शिवम दीक्षित वर्तमान में कानपुर नगर के वार्ड नम्बर 106 कलेक्टरगंज से निर्दलीय पार्षद हैं. उन्होंने बॉयोलाजी से बी.एस.सी करने के बाद वकालत की पढ़ाई की है. उनका निवास स्थान व कार्यक्षेत्र दोनों ही कानपुर नगर है तथा उनकी शिक्षा – दीक्षा भी इसी शहर से हुई है. शुरूआत में वह कांग्रेस पार्टी के युवा संगठन यूथ कांग्रेस से जुड़े थे, किन्तु वर्तमान में वह निर्दलीय पार्षद के रूप में क्षेत्र में कार्यरत हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
युवा संगठन यूथ कांग्रेस से राजनीतिक सफर की शुरूआत करने वाले शिवम दीक्षित 2004 से राजनीति में सक्रिय हैं. यूथ कांग्रेस से जुड़ने के बाद उन्होंने नगर महासचिव के पद पर कार्य किया. इसके बाद सन् 2011 में उन्होंने आर्यनगर विधानसभा से इस पार्टी से चुनाव भी लड़ा, जिसमें वह विजयी डेलीगेट नियुक्त किये गये. इसके बाद उन्होंने किसी पार्टी से जुड़ने के बजाय अकेले आगे बढ़ने का फैसला लिया तथा 2017 नगर निगम चुनाव में न सिर्फ निर्दलीय खड़े हुए, बल्कि भारी जनसमर्थन हासिल करते हुए क्षेत्र के पार्षद भी निवार्चित हुए.
सामाजिक सरोकार –
अधिवक्ता के रूप में समाज तथा समाज की समस्याओं से जमीनी स्तर पर रूबरू होने
वाले शिवम दीक्षित का कहना है कि व्यक्ति का जीवन में सामाजिक होना अत्यंत आवश्यक
है. दीक्षित जी के अनुसार उनका अब तक का राजनीतिक अनुभव काफी सकारात्मक रहा,
क्योंकि उन्होंने सदैव जनसेवा की भावना से राजनीति की और लोगों की सहायता करके से
उन्हें वास्तविक आनन्द मिलता है. इसके अलावा उन्होंने वकालत भी लोगों को न्याय
दिलाने के उद्देश्य से ही की थी.
राजनीति में आने का कारण –
शिवम दीक्षित के अनुसार, उनके मन में शरू से ही लोगों के प्रति सेवाभाव था. व्यापार करके वह अपने लिए तो धनार्जन कर पाते, किन्तु जनसेवा व लोगों की सहायता नहीं कर पाते. अतः जनसेवा के भाव से उन्होंने राजनीति में कदम रखा तथा लगातार वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
कानपुर के कलेक्टरगंज से पार्षद चुने गये शिवम दीक्षित का कहना है कि उनका
क्षेत्र वैसे तो वाणिज्यिक क्षेत्र है तथा शहर को सबसे ज्यादा राजस्व भी इसी क्षेत्र
से मिलता है. इसके बावजूद सुविधाओं के नाम पर उनका क्षेत्र शून्य है. पार्षद चुने
जाने के बाद उन्होंने क्षेत्र के कई मुद्दों पर कार्य शुरू करवाया है. इसके अलावा
वह क्षेत्र में शीघ्र ही सीवर लाइन व वाटर लाइन भी डलवायेंगे. वहीं उनका कहना है
कि एक पार्षद के रूप में उनके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मुद्दों पर वह
आवश्यक कार्यवाही करेंगे.