नाम – शिव कुमार टाइगर
पद – सपा पार्षद प्रतिनिधि, सरोजिनी नगर वार्ड, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड – 71181972
परिचय –
शिव कुमार टाइगर समाजवादी पार्टी के एक युवा नेता व कार्यकर्ता हैं. बचपन से ही राजनीति की ओर झुकाव रखने वाले शिव कुमार काफी कम उम्र से ही इस क्षेत्र में आ गए. मूल रूप से लखनऊ के निवासी शिव कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एल.एल.बी किया है. वर्तमान में उनकी माता जी सरोजिनी नगर वार्ड से सपा पार्षद हैं तथा वह स्वयं पार्षद प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे शिव कुमार के अनुसार, वह शुरू से ही समाज में फैली समस्याओं व कुरीतियों को दूर करना चाहते थे. इसी सोच के साथ वह राजनीति में आये. 2009 में जब वह महज कक्षा नौ में थे, तभी से उन्होंने अपने राजनीतिक सफ़र की शुरूआत कर दी थी.
इसके बाद 2013 में वह केकेसी से छात्र नेता रहे. वहीं शिव कुमार ने समाजवादी पार्टी के जिला सचिव के रूप में भी कार्य किया है. इसके बाद 2017 में उन्होंने अपने युवा साथियों की सहायता से अपनी माता जी को पार्षदी का चुनाव लड़ाया, जिसमें वह विजयी रहीं.
सामाजिक सरोकार –
समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखने वाले शिव कुमार के अनुसार , वह तमाम उतार- चढ़ावों के बीच भी हर स्तर पर लोगों की मदद करने की कोशिश करते रहे हैं तथा क्षेत्रीय लोगों के हर सुख- दुःख में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं. शायद इसी वजह से जनता ने उन्हें व उनकी माता जी को अपना आशीर्वाद व समर्थन दिया. अपने क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह लगातार प्रयत्नशील हैं.
वहीं उनका कहना है कि, सत्ता पक्ष में न होने के कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, किन्तु अपने मुखिया अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व व प्रोत्साहन से वह लगातार अपने साथियों के साथ संघर्षरत हैं तथा लोगों की मदद व वार्ड के विकास का कार्य कर रहे हैं.
भावी योजनाएं –
शिव कुमार के अनुसार, वह शुरू से ही समाज- सेवा करते रहे हैं तथा भविष्य में भी लोगों के लिए कार्य करते रहेंगे. साथ ही क्षेत्र की जनता व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगे उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, वह उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे तथा वार्ड के विकास व पार्टी के प्रसार- प्रसार के लिए कार्य करते रहेंगे.