नाम : शेषनाथ चौधरी
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) बगहा, पश्चिमी चंपारण (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186891
परिचय
बगहा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे शेषनाथ चौधरी राजनीति के साथ साथ सामाजिक रूप से भी सक्रिय हैं. उन्होंने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में निर्दलीय भागीदारी ली थी. उनका निवास स्थान पश्चिमी चंपारण जिले का मालकोली गांव है. पेशे से कृषि क्षेत्र से जुड़े शेषनाथ चौधरी ग्रेजुएट हैं और उन्होंने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
बगहा विधानसभा की जानकारी
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक बगहा विधानसभा पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. यह विस क्षेत्र पश्चिमी चंपारण ज़िले व वाल्मिकी नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बगहा विधानसभा क्षेत्र चौथे स्थान पर है. 2008 में हुए परिसीमन के पश्चात यह क्षेत्र बगहा सामुदायिक विकासखंड, बगहा नगर परिषद और सिधाव सामुदायिक विकासखंड के सोनबरसा, बैरागी व मर्यादपुर आदि क्षेत्रों के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट के अनुसार शेषनाथ चौधरी की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक प्रत्याशी शेषनाथ चौधरी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1,13,018 रुपए दर्शायी गयी है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 17,000 रूपये नक़द धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे एसबीआई, सीबीआई और आईडीबीआई बैंक में उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 10,512 रूपये जमा हैं. उनकी पत्नी की पोस्ट ऑफिस सेविंग्स 7,663 रूपये है. उनके नाम पर एक बाइक है, जिसकी कीमत 40,843 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी के नाम पर 37,000 रूपये के सोने और चांदी के आभूषण दर्शाए गए हैं.
एफिडेविट के अनुसार शेषनाथ चौधरी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार शेषनाथ चौधरी के नाम पर एक 75 डेसिबल की कृषि भूमि है जिसका मूल्य 5,00,000 रूपये है. साथ ही उनके नाम पर मालकोली गांव में एक गैर कृषि भूमि भी है, जिसकी कीमत 1,50,000 रूपये दी गयी है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर एक आवासीय भवन है, जो 1300 वर्ग फीट में स्थित है और इसका मूल्य 1,00,000 रूपये दर्शाया गया है.
tag on profile.





