नाम : शील प्रकाश
पद : सभासद, पीरब टाउन सरावगी, वार्ड-2, बाराबंकी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184126
परिचय
वर्ष 1997 से राजनीति में
कार्यरत शील प्रकाश बाराबंकी कार्यक्षेत्र से सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं और पीरब
टाउन सरावगी वार्ड से सभासद के रूप में कार्यरत हैं. शील प्रकाश ने जनता के सहयोग
से चुनावों में भागीदारी की और वर्तमान में वह क्षेत्र के विकास कार्यों में
संलग्न है.
राजनीतिक पर्दापण
समाज सेवा के कार्यों के
साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े शील जी ने छात्र जीवन से राजनीति में प्रवेश
किया. सर्वप्रथम उन्होंने छात्र संघ के अंतर्गत उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में
भागीदारी ली और सफलता प्राप्त की. उसके पश्चात उनकी माता जी ने चुनाव में भागीदारी
की परन्तु उन्हें कुछ वोटों से हार का सामना करना पड़ता. तदुपरांत उन्होंने
जनसमर्थन से चुनाव में भागीदारी की जीत प्राप्त की और उन्होंने लोगों के मध्य रहकर
उनकी समस्याओं का निवारण करना आरंभ कर दिया.
सामाजिक अगुवाई
शील प्रकाश के अनुसार बेहतर
जन समर्थन से ही आगे बढ़ा जा सकता है और वह सदैव ही जनकल्याण के कार्यों में संलग्न
रहे हैं, इसी कारण उन्हें जनता का काफी सहयोग प्राप्त
होता है. उनका मानना है कि आमजन का विकास होते देखना ही उनकी प्राथमिकता है. साथ
ही वर्तमान में वह वार्ड के विकास हेतु भी प्रयासरत है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार वार्ड में ऐसी
कोई भी बड़ी समस्या नही है, जिसके कारण जनता
को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो, क्योंकि सभी
कार्य उनके द्वारा किए जा चुके हैं. जो कार्य बचे हुए हैं, उन पर भी विकास कार्य
जारी है.
संपन्न विकास कार्य
शील प्रकाश के अनुसार
उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सड़क निर्माण का कार्य कराया. जहां-जहां सड़कें
बदहाल हालत में थी, वह सब ठीक कराई गयी. साथ ही उन्होंने जहां पाइपलाइन नहीं थी, वहां भी पाइपलाइन का कार्य कराया. इसके अतिरिक्त वह पेयजल, स्वच्छता आदि सभी मुद्दों पर निरंतर कार्य करवाते रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दें
उनका मानना है कि आज सरकार को अपने स्तर पर निर्धन, असहायों और अन्य वर्गों के लिए बेहतर योजनाएं लागू कर उनके स्तर को ऊँचा उठाने का प्रयास करना चाहिए. जिससे हर वर्ग देश की प्रगति में अपना योगदान अंकित कर सके.