नाम : शौकत अली
पद : विधायक प्रत्याशी (सपा) बैकुंठपुर, गोपालगंज
नवप्रवर्तक कोड : 71186524
बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी शौकत अली ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से गोपालगंज जिले के कतलपुर ग्राम
के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1974 में कोलकत्ता वेस्ट बंगाल के साइंस महमद जून
स्कूल से इंटर तक शिक्षा प्राप्त की है.
बैकुंठपुर विधानसभा की
जानकारी
गौरतलब है कि गोपालगंज जिले के दिघवा दुबौली
इलाके में आने वाला बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद
बैकुंठपुर और सिधवलिया पसिमी, हसनपुर, सादौआ, पिपरा और खजुरिया
ग्राम पंचायतें इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,33,379 है.
एफिडेविट अनुसार शौकत अली की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में
सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले शौकत अली के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 65,000 की नकद धनराशि है. साथ
ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 4,63,000 है. इसके
अलावा शौकत अली व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 2,51,000 है.
एफिडेविट के अनुसार शौकत अली की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के
अनुसार शौकत अली के नाम पर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 17,00,00,000 है.
tag on profile.





