नाम : शारदा सिन्हा
पद : विधायक प्रत्याशी (आम जनता पार्टी) इस्लामपुर, नालंदा
नवप्रवर्तक कोड : 71186856
इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी शारदा सिन्हा ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से नालंदा के धोदिहा थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव की रहने वाली हैं. शारदा सिन्हा दूध के व्यवसाय और कृषि से जुडी हुयी हैं.
इस्लामपुर विधानसभा की जानकारी
इस्लामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मूलतः यह बिहार के नालंदा जिले का हिस्सा है, जिसे अपने प्राचीन वैश्विक इतिहास के चलते खासी मान्यता प्राप्त है. भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की ज्ञान स्थली माने जाने वाले नालंदा में इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ हरनौत, हिलसा, अस्थावां, नालंदा, राजगीर और बिहारशरीफ शामिल हैं.
यह विधानसभा क्षेत्र मुख्यतः इस्लामपुरऔर एकंगर सराय सामुदायिक विकास खंडों का सम्मिश्रण है. राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो यह पहले कांग्रेस और सीपीआई पार्टी का गढ़ रह चुका है, लेकिन तेहरवें विधानसभा चुनावों से यहां जनता दल (यूनाइटेड) का एकछत्र राज रहा है. वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में यहां जनता दल (यूनाइटेड) से चंद्रसेन प्रसाद ने जीत का परचम लहराया.
एफिडेविट के अनुसार शारदा सिन्हा की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाली शारदा सिन्हा के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 15,38,200 रुपए कुल संपत्ति है. जिसमें उनके और उनके पति के पास 1,25,000 रूपये नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके और उनके अन्य तीन पारिवारिक सदस्यों के नाम पर 6,90,000 रूपये जमा हैं. वाहनों में उनके नाम पर एक मोटर साइकिल है, जिसका मूल्य 63,200 रूपये है, इसके अतिरिक्त उनके नाम पर सोने और चांदी के गहने दर्शाए गए हैं, जिनकी कीमत 6,60,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार शारदा सिन्हा की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार शारदा सिन्हा और उनके पति के नाम पर एक-एक कृषि भूमि हैं, जिनकी कीमत 60,50,000 रूपये है. इसके आलावा उनके नाम पर एक गैर कृषि भूमि भी दर्शायी गयी है, जिसकी कीमत 17,50,000 रूपये है.