नाम : शरद कुमार अवस्थी
पद : विधायक (भाजपा) रामनगर विधानसभा, बाराबंकी (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184752
परिचय
श्री शरद कुमार अवस्थी बाराबंकी जिले की रामनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर विभिन्न पदों पर सेवाएं देने वाले शरद कुमार ने वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के अरविन्द कुमार को 22,727 वोटों के भारी अंतर से हराया.

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कटरा ग्राम में जन्में शरद कुमार अवस्थी ने अपनी आरंभिक शिक्षा बाराबंकी से ही प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने वर्ष 1994 में बाराबंकी के जवाहर लाल नेहरु कॉलेज से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है. युवावस्था से ही उनकी रूचि सामजिक व राजनीतिक क्षेत्र में रही है, जिसके चलते उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया.

ज्ञातव्य है कि बाराबंकी जिले के अंतर्गत आने वाले रामनगर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 267वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1 लाख से ऊपर गिनी गयी थी. इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद से यहां अभी तक एक ही बार चुनाव हुए हैं. जिसमें समाजवादी प्रत्याशी को जीत प्राप्त हुई है.

16वीं विधानसभा यानि वर्ष 2012 में सम्पन्न हुए चुनावों के नतीजों के दौरान समाजवादी पार्टी के अरविंद कुमार गोप ने बहुजन समाज पार्टी की अमरेश कुमार को हराया था. अरविन्द कुमार गोप समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं की श्रेणी में आते हैं.
tag on profile.





