नाम : शरद प्रकाश मिश्रा
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड-29, ओमपुरवा, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183710
परिचय -
शरद प्रकाश मिश्रा कानपुर के ओमपुरवा वार्ड से पार्षद के रूप में भाजपा के बैनर तले कार्यरत हैं. वह कानपुर (उ.प्र.) के रहने वाले हैं. भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ वह जनहित के कार्यों में भी संलग्न रहते हैं. वर्तमान में शरद जी वार्ड- 29, ओमपुरवा, कानपुर से पार्षद के तौर पर सामाजिक व क्षेत्रीय विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं. भाजपा में शामिल होने से पहले वह व्यापार मंडल की राजनीति से भी जुड़े रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
–
हर व्यक्ति यदि व्यापार या नौकरी ही करेगा तो जनता की लड़ाई कौन लड़ेगा, इसी भाव के साथ शरद जी ने सन् 2007 में राजनीतिक जगत में पदार्पण किया. जिसके अंतर्गत उन्होंने व्यापार मंडल का चुनाव लड़ने के साथ अपने सफ़र व संघर्ष की शुरूआत की. उनका यह आगाज़ बेहद शानदार रहा और इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. इसके बाद उन्होंने कई वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर कार्य किया. वहीं वह क्षेत्रीय कार्य समिति, भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य भी रहे. उनके मेहनत व लगन के परिणाम स्वरूप 2017 में पार्टी ने उन्हें ओमपुरवा, कानपुर से अपना पार्षद प्रत्याशी घोषित किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
शरद जी के अनुसार, उनके वार्ड में पानी की समस्या काफी व्यापक है और यह वार्ड की ही नहीं बल्कि धीरे- धीरे पूरे देश की समस्या बनती जा रही है. बोरिंग फेल हो रही है, जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है, जो कि वास्तव में चिंतनीय है. इस पर प्रशासन, सरकार व जनता सभी को समान रूप से ध्यान देने की जरूरत है.
संपन्न विकास कार्य –
पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए शरद जी का कहना है कि उन्होंने अपने वार्ड में 62 लाख का ट्यूबवेल लगवाया है, जो कि 2-3 महीने में शुरू हो जाएगा तथा इस ट्यूबवेल से वार्ड की 70-80 प्रतिशत पानी की समस्या दूर हो जाएगी. वहीं अपने 18 माह के कार्यकाल में उन्होंने वार्ड में कई सड़कों के निर्माण व मरम्मत का कार्य कराया है तथा कई लोगों के राशन कार्ड भी बनवाए हैं. इसके अलावा ‘नमामि गंगे’ योजना के अंतर्गत वार्ड में जहां कहीं भी सीवर लाइन नहीं पड़ी थीं, वहां सीवर लाइन डलवायी गई है.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
शरद जी के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा देश का सबसे अहम मुद्दा है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खड़े उतर रहे हैं. देश इस समय मजबूत हाथों में है, जब देश का राजा मजबूत होता है, तो देश स्वयं ही विश्व पटल पर सशक्तिकरण का परचम लहराता है.