नाम – शरद कुमार सोनकर
पद – पार्षद, चुन्नीगंज वार्ड 3, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71183684
परिचय –
कानपुर के चुन्नीगंज वार्ड से पार्षद शरद कुमार सोनकर मूलत: कानपुर कार्यक्षेत्र में राजनीतिक एवं सामाजिक तौर पर सक्रिय हैं. वह असरूद्दीन औवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से जुड़े हुए हैं तथा इसी पार्टी के टिकट से उन्होंने पार्षदी का चुनाव भी लड़ा. वह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं. वह पी.पी.एन डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष भी हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
शरद कुमार सोनकर प्रारम्भ में नौकरी करना चाहते थे, लेकिन समय और परिस्थितियों के अनुसार ढलते हुए उनका रुझान सामाजिक कल्याण की ओर हो गया. वर्ष 2006 के करीब उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा तथा
एक कार्यकर्ता के रूप में समाजवादी पार्टी से जुड़े. निकाय चुनावों में समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया, किन्तु उन्हें
क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय का पूर्ण समर्थन हासिल था, जिनके समर्थन पर उन्होंने
एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ा तथा पार्षद चुने गए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
शरद कुमार सोनकर के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से अपने वार्ड में बतौर पार्षद करते हुए उनके समक्ष वार्ड की कई समस्याएं आईं, जिनके समाधान के लिए वह लगातार प्रयासरत रहते हैं. अपने वार्ड की कई समस्याओं के निवारण हेतु वह स्वयं कार्य करवाते हैं तथा अपने कार्यक्षेत्र से बाहर के मामलों पर कार्रवाई हेतु उच्च स्तर पर प्रार्थनापत्र भी देते रहते हैं.
शरद कुमार सोनकर के अनुसार, उनके वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी है. वार्ड में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कभी कोई सफाई करने नहीं आता. इसके साथ ही यहां की सीवर लाइन एक बड़ी समस्या है. कई सालों पुरानी सीवर लाइन की सफाई के लिए वह आए दिन कर्मचारी बुलाते हैं, लेकिन इसका कुछ समाधान नहीं निकलता. वहीं वार्ड में अस्पतालों की भी कमी है. इसके साथ ही उनका कहना है कि उनके वार्ड में पार्क, विद्यालय, धर्मशाला आदि तो है, किन्तु कुछ भी पूर्णतया विकसित नहीं हैं.
विकास कार्यों में चुनौतियां –
अपने वार्ड के मुद्दों से बखूबी परिचित शरद कुमार सोनकर का कहना है कि बतौर पार्षद वार्ड में काम करना काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि कार्य करवाने में अक्सर विलम्ब किया जाता है. साथ ही बजट के अंतर्गत आने वाले कार्यों को ही प्राथमिकता दी जाती है. बजट के बाहर के अन्य जरूरी कार्यों को रोक दिया जाता है. अपने वार्ड के सभी मुद्दों के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार का पूर्ण समर्थन नहीं मिल रहा.
प्रमुख कार्य –
करीब डेढ़ साल से पार्षद के रूप में कार्य कर रहे शरद कुमार सोनकर का कहना है कि
उन्होंने अपने वार्ड में कई विकास कार्य करवाए हैं, जिनमें कई सड़कों, गलियों, नालियों
का निर्माण, इंटरलाकिंग का कार्य आदि शामिल है. उनके अनुसार उनके कार्यकाल
में अब तक वार्ड में 60- 70 लाख का कार्य करवाया जा चुका है.
राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति विचार –
शरद कुमार सोनकर का मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने देश, यहां की संस्कृति व परम्पराओं का सम्मान करना चाहिए. देश के मुद्दों के प्रति जागरूक रहना चाहिए. साथ ही समर्पित भाव से देशहित में कार्य करते रहने चाहिए, तभी देश प्रगति करेगा.