नाम – शैली चौधरी
पद – विधायक, नारायणगढ
विधानसभा क्षेत्र, अंबाला (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड – 71184847
अंबाला लोकसभा
निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नारायणगढ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं
कांग्रेस की शैली चौधरी. उन्होंने वर्ष 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में
भारतीय जनता पार्टी के सुरेंदर राणा को 20600 वोटों के मार्जिन से पराजित किया है. वह 14वीं विधानसभा से नारायणगढ
का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
गौरतलब है कि
शैली चौधरी नारायणगढ के पूर्व विधायक एवं सीपीएस रहे रामकिशन गुर्जर की पत्नी हैं
और उन्हें हरियाणा गठन के बाद नारायणगढ की पहली महिला विधायक बनने का गौरव प्राप्त
है. उनके परिवार का नारायणगढ में राजनैतिक प्रभाव काफी अधिक है और इस परिवार की
लोकप्रियता का अंदाजा इसी आंकड़े से लगाया जा सकता है कि यहां हुए 13 विधानसभा
चुनावों में सात बार जीत के सेहरा इन्हीं के परिवार के सर बंधा है.
राजनीति में शैली
चौधरी के आने का एक बड़ा कारण अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाना रहा
है, इनके पति रामकिशन गुर्जर नारायणगढ से दो बार विधायक रह चुके हैं और साथ ही
इनके ससुर स्व. लाल सिंह भी चार बार इस क्षेत्र से विधायक रहे थे. ऐसे में राजनीति
और सामाजिक कार्यों में शैली चौधरी का जुडाव होना स्वाभाविक है.
बता दें कि
अंबाला जिले की अहम विधानसभा सीट नारायणगढ काफी प्रसिद्द ऐतिहासिक क्षेत्र है,
जिसकी जडें मुग़ल काल के पतन से शुरू हुयी मानी जाती हैं. दरअसल मुग़ल काल के विघटन
के समय यहां सिरमौर राज्य के राजा लक्ष्मी नारायण ने एक भव्य किले का निर्माण
कराया था, जिसका नाम उन्होंने नारायणगढ रखा था. कहा जाता है कि इसी के नाम पर
नारायणगढ का नाम पड़ा है.
हिमाचल प्रदेश से सटा होने के कारण यह क्षेत्र प्राकृतिक सौन्दर्य और संपदा का धनी है, जिसके चलते यहां वर्ष भर पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है, जो कि इस क्षेत्र के राजस्व का प्रमुख आधार भी है. यहां स्थित प्राचीन स्मारक, मंदिर इस क्षेत्र को ओर अधिक दर्शनीय बना देते हैं.
विधायक के तौर पर
शैली चौधरी नारायणगढ के विकास में संलग्न हैं. उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा
सदन में क्षेत्र की अस्त व्यस्त सड़कों, किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी,
चिकित्सकीय सुविधाओं, हलके में नशे के मुद्दे आदि को पुरजोर से उठाया है और इसके
साथ ही वह महिलाओं के लिए भी विभिन्न योजनाओं पर कार्य करती रहती हैं.