नाम : शकुंतला
पद : पार्षद (भाजपा), साहबगंज, वार्ड-4, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184102
परिचय
अयोध्या के साहबगंज वार्ड से पार्षद शकुंतला भाजपा पार्टी के अंतर्गत सक्रिय होकर राजनीति में कार्यरत हैं. इंटर तक शिक्षा प्राप्त शकुंतला जी जनकल्याण के उद्देश्य से राजनीति में काफी वर्षों से सक्रिय हैं. वह आरंभ से ही भारतीय जनता पार्टी से जुडी हुई हैं.
राजनीतिक पर्दापण
भारतीय जनता पार्टी की
विचारधाराओं का अनुसरण करने वाली शकुंतला जी पिछले 25 वर्षों से सक्रिय राजनीति का
हिस्सा बनते हुए अपने कार्यभार का निर्वहन कर रही हैं और वह क्षेत्रीय विकास के
दृष्टिकोण से विभिन्न विकास कार्यों की बागड़ोर भी सम्भालें हुए हैं.
राजनीतिक मार्ग में प्रवेश करते हुए वह दो बार सभासद के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. इसके साथ ही वह नगर उपाध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष के पद का भी वहन कर चुकी हैं. साथ ही वह महानगर से महामंत्री भी हैं. वर्तमान में वह साहबगंज, वार्ड- 4 से पार्षद पद पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं.
सामाजिक अगुवाई
समाज से जुड़े रहने के कारण उन्होंने लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझा है, उनके अनुसार यदि अपने तरीके से लोगों की सहायता करनी है तो राजनीति से बेहतर कोई जरिया नहीं है. इसीलिए उन्होंने राजनीति को लोगों की समस्याओं के निवारण का माध्यम समझा.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार क्षेत्र में एक
दलित बस्ती हैं, जहां आमजन की मूलभूत
सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक है. वहां पर सबसे बड़ी समस्या नाले की है. इसके
अतिरिक्त क्षेत्र में कुछ सड़कों की स्थिति भी बेहद दयनीय है, जिस कारण आमजन को काफी समस्यायों का सामना करना पड़ता है. साथ ही बहुत से विकास
कार्य अभी बाकी है, जिन पर कार्य होना है.
संपन्न विकास कार्य
विकास कार्यों के अंतर्गत
उन्होंने अपने प्रत्येक कार्यकाल में बहुत सी समस्याओं को दूर करने के काफी
प्रयत्न किए हैं. जनता के सहयोग से उन्होंने काफी कार्य कराएं हैं, जिनमें सड़कों का निर्माण कार्य, नालियों का कार्य व पेयजल आदि प्रमुख हैं.
प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दें
भारत के विकास में सबसे बड़ी बाधा वह निर्धन वर्ग के लोगों को अशिक्षित होना मानती हैं. उनके अनुसार यह सबसे बड़ी समस्या है कि देश के सभी लोगों को एकसमान शिक्षा प्रदान नही की जाती. इस गंभीर समस्या से देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न होती हैं.