नाम : डॉ शकील अहमद खान
पद : विधायक (कांग्रेस) कदवा, कटिहर
नवप्रवर्तक कोड : 71186510
कदवा विधानसभा
क्षेत्र से विधायक डॉ शकील अहमद खान ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई. वह मूल रूप से कटिहर
जिले के कबर ग्राम के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1998 में एम.फिल व वर्ष 1998
में पीएचडी तक शिक्षा प्राप्त की है.
कड़वा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
कटिहर जिले में स्थित कदवा विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में संसदीय और विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्रों के हुए परिसीमन के बाद कदवा और दंडखोरा सामुदायिक विकास खंड के
सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट अनुसार के डॉ शकील
अहमद खान की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले डॉ शकील
अहमद खान के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार विभिन्न बैंकों में जमा धनराशि 1,35,206 है. इसके
अलावा शकील अहमद खान व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत
60,000 है.
एफिडेविट के अनुसार डॉ शकील
अहमद खान की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार डॉ शकील अहमद खान के नाम पर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 14,80,000 है. इसके अलावा उनके नाम पर डॉ शकील अहमद खान के नाम पर आवासीय
भूमि भी है, जिसका मूल्य 28,00,000 है.