नाम : शैलेश
पद : पार्षद (कांग्रेस), वार्ड - 2, गोविन्द नगर हरिजन बस्ती, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71183723
परिचय
शैलेश जी कानपुर के गोविंदनगर
हरिजन बस्ती वार्ड से एक अनुभवी राजनीतिज्ञ के रूप में कांग्रेस के बैनर तले
कार्यरत हैं. मूल रूप से कानपुर के निवासी शैलेश जी ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त
की है तथा वह वर्तमान में पार्षद के रूप में समाज कल्याण के कार्यों में अपना
योगदान अंकित करा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर अपनी
सेवाएं देने के साथ-साथ वह पार्टी को सुदृढ़ बनाने में भी सहयोग दे रहें हैं.
राजनीतिक पर्दापण
कांग्रेस पार्टी की
नीतियों का अनुसरण करने वाले शैलेश जी विगत 15 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं
और अपने कार्यभार का निर्वहन करते हुए क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से विभिन्न विकास
कार्य संपन्न करने की ओर अग्रसर हैं. अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत करते हुए
सर्वप्रथम वह अध्यक्ष पद के रूप में अपनी सेवाएं देते रहें है. इसके अतिरिक्त वह
कार्यकारिणी सदस्य व उपाध्यक्ष पद पर भी अपने कार्यभार का वहन कर चुके हैं.
वर्तमान में शैलेश जी वार्ड – 2, गोविन्द नगर हरिजन बस्ती से पार्षद के पद पर अपने
कर्तव्यों को पूर्ण कर रहें हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
शैलेश जी के अनुसार गोविन्द
नगर हरिजन बस्ती वार्ड में बस्तियों की संख्या बेहद ज्यादा है, जिस कारण स्थानीय निवासियों को मूलभूत सुविधाओं
से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक है. वार्ड में पेयजल तथा सीवर की समस्या सबसे प्रमुख है. इसके
साथ ही क्षेत्र की कुछ गलियां बेहद संकरी हैं, जिसकी वजह से वहां जे.सी.बी भी नहीं पहुँच पाती.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में नालियों व सड़कों की स्थिति भी बेहद
दयनीय है, जिस कारण आमजन को बारिश
के समय जलभराव जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने पार्षदीय कार्यकाल के
दौरान अपनी जिम्मेदारियों का वहन करते हुए शैलेश जी ने अपने प्रयासों से क्षेत्र
सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त करायी, जिससे स्थानीय
निवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हो सके. इसके अतिरिक्त वह क्षेत्रवासियों
सीवर की समस्या से निज़ात दिलाने के लिए नाले के निर्माण के लिए भी कार्य कर रहें
हैं.
राष्ट्र के प्रति विचारधारा
भारत की मजबूती व सुरक्षा को शैलेश जी सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानते हैं. उनके अनुसार हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा उचित प्रकार होनी चाहिए, हमारा देश प्रत्येक क्षेत्र में मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए, तभी विकसित देश का स्वप्न पूरा हो सकता है.