नाम - शैलेश कुशवाहा
पद- विधायक प्रत्याशी (BSP) नौतन पश्चिम चंपारण
नवप्रवर्त कोड- 71186931
परिचय-
शैलेश कुशवाहा जगदीशपुर के जिला पश्चिम चंपारण के मतदाता के रूप में चुने गए, 2015 के विधानसभा चुनाव में भागीदार रहे। ये मूल रूप से गांव गहिरी, गंभारीः जगदीशपुर के निवासी है। इन्होंने मैट्रिक, महेंद्र दस हाई स्कूल नेचुआ जलालपुर गोपालगंज, बीएसईबी पटना से 1991 में किया, और 12वी एमआरजी कॉलेज, बेत्तीः बाईसी से किया। इनका पिता रघुनाथ प्रसाद है, ये खेती के साथ समाज सेवा का भी कार्य करते है। इनकी पत्नी भी डिस्ट्रिक्ट काउंसलर है।
विधानसभा कि जानकारी-
पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, लोकसभा बिहार के 40 (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह निर्वाचन क्षेत्र 2002 में अस्तित्व में आया, जिसके बाद भारत की परिसीमन आयोग की सिफारिशों के आधार पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का गठन किया गया।
शैलेश कुशवाहा की चल सम्पत्ति का विवरण-
ऐफिडेविट के अनुसार शैलेश खुशवाह के पास सकल कुल मूल्य ₹ 6,69,351 और उनकी पत्नी के पास ₹ 1,40,000 है। शैलेश खुशावाह के पास 1,51,000 रुपए वा उनकी पत्नी के पास 10,000 रूपए की नकद राशि है। और विभिन्न बैंको में जमा धनराशि की कीमत 13,351 रुपए है। शैलेश कुशवाहा के पास एक बुलेरो जिसकी कीमत 4,25,000 रुपए है, और एक ट् मोतार्साइकिल है जो 40,000 रुपए का है। शैलेश कुशवाहा और उनकी पत्नी के पास 50 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है 1,55,000 की है । इनके पास 10,000 रूपए का मोबाइल कर टीवी है, इनकी पत्नी के पास 5000 रुपए का मोबाइल है।
कुल अचल संपत्ति का ब्यौरा-
ऐफिडेविट के अनुसार शैलेश कुशवाहा के पास 10,00,000 रुपए की कृषि भूमि है, और 15,00,000 रूपए की स्थानीय भूमि है। इनके पास 40,000 रुपए बैंक से लोन के तौर में भी है।