नाम : शैलेश कुमार
पद : विधायक (भाजपा) गैंसडी
विधानसभा, बलरामपुर (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184677
शैलेश कुमार जो आमजन के
मध्य शैलू सिंह के नाम से काफी जाने जाते हैं. उन्होंने छात्र जीवन से ही अपनी
राजनीतिक सफ़र की शुरुआत कर दी थी. क्षेत्र में उनकी पहचान तेजतर्रार व युवा नेता
के रूप में की जाती है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी के रूप में
गैंसडी विधानसभा से दूसरी बार चुनाव लड़ सफलता प्राप्त की है. बलरामपुर जिले का
गैंसडी विधानसभा शैलेश कुमार का जन्म स्थल है. पहली बार वर्ष 2012 में उन्हें समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता
डॉ. एस.पी यादव के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

बलरामरामपुर जिले की
गैंसडी विधानसभा की उत्तरी सीमा नेपाल राष्ट्र से सटी है. जहां सोहेलवा का काफी
घना जंगल बसा हुआ है. उसमें अधिकतर थारू जनजातियां रहती हैं. यह क्षेत्र कृषि
प्रधान माना जाता है, जहां के
निवासियों का जीवनयापन कृषि पर आधारित है.

गौरतलब है कि गैंसडी विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 292वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख से ऊपर रही है. इस सीट पर विगत तीन विधानसभा चुनावो में 2 बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने सफलता प्राप्त की है और एक बार बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

14वीं विधानसभा चुनाव के अंतर्गत इस विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के शिवप्रताप ने भारतीय जनता पार्टी के बिंदु लाल को हराया. जिसमें शिवप्रताप को 48,740 वोट प्राप्त हुए और बिंदु लाल को 37,045 मत मिले.

tag on profile.





