पेशे से कारोबारी व बसपा विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली एक जाने-माने राजनीतिज्ञ हैं. वर्तमान में वह 16वीं व 17वीं विधानसभा से आजमगढ़ की मुबारकपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शाह आलम मुबारकपुर क्षेत्र से विधायक होने के साथ-साथ व आज़मगढ़ स्थित शिबली नेशनल पीजी कॉलेज के प्रबन्धक भी हैं. इससे पूर्व भी उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के निवासी श्री शाह आलम का परिवार व्यापार और समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ा रहा है. उन्होंने वर्ष 1993 में दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज से बी.कॉम की शिक्षा प्राप्त की है. इसके साथ ही उन्होंने वर्ष 1995 में दिल्ली के मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट से एम.बी.ए की डिग्री भी प्राप्त की है.

यदि बात करें आजमगढ़ क्षेत्र की तो सर्वाधिक समृद्ध इलाकों में आने वाले मुबारकपुर में कभी के जमाने में हथकरघो का डेरा हुआ करता था, यहां से बनी साडियां विदेशों में भेजी जाती थी, ऐसा कहा गया है कि यहां सांसद व विधायक बुनकरों के जरिए ही चुना जाता था, जिसका कारण लगभग डेढ़ लाख आबादी मात्र बुनकरों की होना था, परन्तु बुनकरों के कार्यों की गति धीरे-धीरे धीमी होती गयी, जिसका सीधा प्रभाव राजनीति में भी देखने को मिला.

मुबारकपुर में वर्ष 1999 के दौरान हुए दंगों ने कारीगरों का व्यापार समाप्त ही कर दिया. उनसे व्यापारियों ने सामान भी लेना बंद कर दिया, जिस पर शासन-प्रशासन ने भी कभी गौर नही किया. जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर बसपा के विधायक ही बनते आए हैं परन्तु दंगों के बाद हुए चुनाव के अंतर्गत सपा की लहर के बावजूद भी आक्रोशित जनता ने वर्ष 2012 में बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली को विधायक के रूप में चुना.

यदि बात करें आजमगढ़ के मुबारकपुर जिले के इतिहास की तो लगभग चार सौं वर्ष पूर्व यह क्षेत्र कासिमाबाद के नाम से जाना जाता था, इसके बाद यहां राजा मुबारक शाह आए जो बेहद विद्वान थे उन्ही के कारण यहां साड़ी का व्यापार आरंभ किया गया. तभी से यह क्षेत्र कासिमाबाद से मुबारकपुर के नाम से विख्यात हो गया. यह स्थान साड़ी व्यापार के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.

आजमगढ़ जिले की विधानसभा संख्या 346, मुबारकपुर में वर्ष 2012 में मतदाताओं की संख्या लगभग 2 लाख के ऊपर थी, जिसमें इस विधानसभा क्षेत्र में केवल बहुजन समाज पार्टी का राज ही देखने को मिला है. मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में विगत तीन वर्षों में सम्पन्न हुए चुनाव में भी बसपा प्रत्याशी की ही जीत हुई है. 15वीं विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में बसपा के चंद्र देव ने सपा के राम दर्शन को मात दी.

tag on profile.





