नाम : सयैद मजीद
हुसैन
पद :
विधायक प्रत्याशी (बसपा) मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71185946
मुजफ्फरपुर
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सैयद मजीद हुसैन ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के आज़ाद रोड़ चंदवारा, पोस्ट-प्रधान के रहने वाले
हैं. उन्होंने वर्ष 1990 में देवघर, झारखंड, की हिंदी विद्यापीठ से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की. उसके
बाद वर्ष 2012 में बिहार यूनिवर्सिटी के बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर से एलएलबी की पढाई
की.
मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा की जानकारी
मुज़फ़्फ़रपुर
जिले के अंतर्गत आने वाला मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008, मुजफ्फरपुर नगर निगम और भगवानपुर,
मधुबनी, मझौली खेतल और मुसहरी समुदाय विकास खंड की ग्राम
पंचायतें के सम्मिश्रण से मिलकर बना है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 31,23,114 है. वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव इस
विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सुरेश कुमार शर्मा ने सफलता प्राप्त की थी.
एफिडेविट
के सैयद मजीद हुसैन की चल
संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सैयद मजीद हुसैन के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार
उनके पास 1,77,000 रुपए की नकद संपत्ति है. विभिन्न बैंकों में
उनकी जमा धनराशि 20,00,500 है. 94,810 की उन्होंने पोस्टल सेविंग करायी हुई है. वाहनों में सैयद
मजीद हुसैन के पास मारुती सुजुकी, महिंद्रा एसयूवी, टाटा सफारी कार व यामाहा, होंडा शाइन मोटर साइकिल है, जिनकी कीमत 17,78,655 है. इसके अलावा सैयद मजीद हुसैन व उनकी पत्नी के पास 6,10,710 के
स्वर्ण आभूषण है. साथ ही 65,000 की पिस्तौल
भी उनके पास है.
एफिडेविट
के अनुसार सैयद मजीद हुसैन की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार सैयद मजीद हुसैन के नाम
पर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 1,82,00,000 है. साथ ही
उनके नाम पर कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी कीमत 4,00,000 है. इसके अलावा
मौजा-आनंद रोड़ पर सैयद मजीद हुसैन के नाम पर आवासीय भूमि भी है, जिसकी कीमत 1,05,00,000 है.
tag on profile.





