पद : पार्षद (भाजपा) वार्ड - 62,स्वर्ण जयंती विहार, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183671
परिचय –
पत्रकारिता जगत से कई वर्षों तक जुड़े रहे सौरभ तिवारी एक सामाजिक व राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. वह वार्ड – 62, स्वर्ण जयंती विहार, कानपुर से भाजपा पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं. सौरभ जी ने राजनीति शास्त्र से ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ ही वह पत्रकारिता में बैचलर्स व मास्टर्स डिग्री भी हासिल कर चुके हैं. सौरभ जी दूरदर्शन में इंटर्नशिप करने के साथ ही कई जाने- माने न्यूज पेपर्स में भी काम कर चुके हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
सौरभ जी के अनुसार, पत्रकारिता से जुड़े होने के कारण उन्हें शुरू से ही सामाजिक जिम्मेदारियों का अहसास रहा, जिन्हें आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया. सौरभ जी ने अपने राजनीतिक सफ़र की शुरूआत सन् 1993 में की तथा वह सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े. इसके बाद उन्होंने बजरंग दल से जुड़कर संगठन के लिए कार्य किया.
सन् 2009 में वह भारतीय जनता पार्टी से सीधे तौर पर जुड़े, जहां उन्होंने बतौर मंडल उपाध्यक्ष शुरूआत की. इसके बाद पार्टी ने उन्हें वि.स. प्रभारी व जिला मंत्री, भाजपा युवा मोर्चा जैसे कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी सौंपी. राजनीति में उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण 2017 में भाजपा ने उन्हें पार्षदी का टिकट भी दिया. जिसमें जीत दर्ज करते हुए वह वर्तमान में पार्षद के रूप में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सौरभ जी का मानना है कि लोग विकास तो चाहते हैं, लेकिन समझना नहीं चाहते. वार्ड में कई लोगों के घर का चबूतरा सड़क तक निकला हुआ है. जिससे सीवर, सड़क व नालियों आदि के निर्माण में समस्या उत्पन्न होती है. इसके अलावा 2012 में उनके वार्ड में जो वाटर लाइन पड़ी थी, वो चोक है. लाइन डलवाने के नाम पर उस समय महज़ खानापूर्ति की गई थी. जिससे आज भी वार्ड में वाटर सप्लाई की समस्या बनी हुई है.
संपन्न विकास कार्य –
अपने क्षेत्र के बारे में सौरभ जी का कहना है कि 2012 से पहले क्षेत्र में शून्य विकास हुआ था. वहीं भाजपा नेता व मंत्री सतीश महाना जी ने विधायक बनने के बाद क्षेत्र का समुचित विकास कराया. उन्हीं के सहयोग से उन्होंने अपने वार्ड में भी कई विकास कार्य करवाए तथा वर्तमान में वार्ड में लगभग 60-70 प्रतिशत सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है. इसके अलावा उन्होंने जनता की सुविधा के लिए नहरों पर पुल भी बनवाए. सौरभ जी के अनुसार, उनका वार्डो व्यवस्थित है तथा विकास के पथ पर अग्रसर है.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
सौरभ जी के अनुसार, आरक्षण देश का प्रमुख मुद्दा है. जिसकी तरफ सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है. देश में आरक्षण योग्यता के आधार पर दिया जाना चाहिए. हर क्षेत्र में जाति के स्थान पर यदि योग्यता आगे बढ़ेगी तो देश भी आगे बढ़ेगा.