नाम : सौरभ देव
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड-15, मैकरॉबर्टगंज कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183750
परिचय
सौरभ देव एक राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता हैं. बाल्यकाल से ही नेतृत्व की बेहतर क्षमता रखने वाले सौरभ जी ने छात्र जीवन से ही राजनीति आरंभ कर दी थी. उच्च शिक्षित नीरज जी ने बी.कॉम व एल.एल.बी तक शिक्षा ग्रहण की है. उनका निवास स्थान व कार्य क्षेत्र दोनों ही कानपुर है. आरम्भ से ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में आर.एस.एस संघ से जुड़कर राजनीति में प्रवेश कर लिया था और वर्तमान में भी राजनीति के माध्यम से सामाजिक कार्यों में संलग्न हैं.

राजनीतिक पर्दापण
सौरभ जी का रुझान प्रारम्भ से ही भाजपा से रहा है. उनके पिता जी भी लम्बे समय से भाजपा में कार्यकर्ता रहें है तथा क्षेत्रीय राजनीति में बेहद लोकप्रिय भी हैं. सौरभ जी ने भी अपने पिता के प्रोत्साहन व मार्गदर्शन से राजनीति में कदम रखा.

भाजपा के आर.एस.एस संघ से राजनीतिक सफ़र की शुरुआत करने के पश्चात उन्होंने सर्वप्रथम अनुसूचित मोर्चा मंडल के अध्यक्ष का पदभार संभाला. उसके पश्चात वह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री भी रहें. उनकी काबिलियत के कारण व जनता के सहयोग से वर्तमान में सौरभ जी वार्ड 15, मैकरॉबर्ट गंज, कानपुर में पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण सौरभ जी राजनीति को जनसेवा का बेहतर माध्यम मानते हैं. उनके अनुसार समाज में हर वर्ग को आगे लाने के उद्देश्य से तथा उन्हें उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने के लिए उन्होने राजनीतिक मार्ग चुना.

प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
मैकरॉबर्ट गंज से पार्षद सौरभ जी का कहना है की उनके वार्ड में कुछ बस्तियां हैं, जहां पर सफाई कर्मचारियों का अभाव है. जिस कारण वहां अक्सर गंदगी की समस्या बनी रहती है. उनके अनुसार यह वार्ड लाल इमली (बी.आई.सी) के अंतर्गत आता है, जिस कारण नगर निगम का यहां कोई हस्तक्षेप नही है.

इसके अतिरिक्त क्षेत्र में हर प्रकार के वर्ग निवास करते
हैं परन्तु क्षेत्र में एक भी बारातशाला की सुविधा नहीं है. इसी कारण स्थानीय
निवासियों को सड़कों पर विवाह आयोजन की व्यवस्था करनी पडती है. इन सभी समस्याओं को
गंभीरता से समझते हुए सौरभ जी निरंतर कार्यशील हैं.
संपन्न विकास कार्य
पार्षदीय कार्यकाल में अपनी ज़िम्मेदारियों का वहन करते हुए सौरभ जी ने अपने प्रयासों से 40 वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी कब्रिस्तान की दीवारों की बाउंड्री करायी. उनके अनुसार इस स्थान पर लोगों ने अवैध कब्ज़े किए हुए थे. इसे वह अपने कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं.


राष्ट्र के प्रति विचारधारा
सौरभ जी के अनुसार वर्तमान सरकार ने लोगों से किए गये अपने सभी वायदों को पूरा किया है और आगे भी वह इसी दिशा में कार्य कर रही है. हम सभी को एकजुट होकर सरकार की सभी योजनाओं व नीतियों का लाभ उठाना चाहिए तभी देश विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा.

tag on profile.





