नाम – सत्येन्द्र कुमार
पद – सचिव, दिल्ली प्रदेश (जनता दल यूनाइटेड)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
सत्येन्द्र कुमार जनता दल यूनाइटेड का जाना-माना चेहरा हैं, राजनीति में उनका अनुभव वर्षों पुराना रहा है. जेडीयू में सक्रिय रुप से इनकी भागीदारी ने इन्हें एक जुझारू युवा राजनेता के रूप में अलग ही पहचान दी है. फिलवक्त सत्येन्द्र जी जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत दिल्ली प्रदेश से सचिव पद पर कार्यरत हैं.
मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर ग्राम में जन्में सत्येन्द्र कुमार जी की प्रारंभिक शिक्षा रांची के आदिवासी बाल विकास हाई स्कूल से संपन्न हुई है. झारखंड स्थित रांची यूनिवर्सिटी से इन्होंने मनोविज्ञान विषय में स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की तथा इसके उपरांत इंश्योरेंस इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से लाइसेंस भी डिग्री प्राप्त की. सत्येन्द्र जी का वर्तमान आवास क्षेत्र महरौली, नई दिल्ली है.
करियर के प्रारंभ में सत्येन्द्र जी ने एक वित्तीय सलाहकार के तौर पर कार्य करते हुए म्यूच्यूअल फण्ड, मेडीक्लेम और बीमा के क्षेत्र में सफलतम व्यवसाय स्थापित किया.
राजनीतिक पदार्पण –
छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहने वाले सत्येन्द्र जी प्रमुख रूप से वर्ष 2015 से जनता दल यूनाइटेड की युवा विंग में दिल्ली प्रदेश सचिव क भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए इन्हें दिल्ली प्रदेश के व्यवसायिक प्रकोष्ठ में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी, जिस पर निरंतर कार्यरत रहते हुए सत्येन्द्र जी अपनी प्रखर नेतृत्त्व क्षमता को साबित कर रहे हैं. दिल्ली प्रदेश में स्वच्छ और स्वस्थ राजनीति की संकल्पना के लिए सत्येन्द्र जी कृत संकल्पित होकर कार्यरत हैं.
सामाजिक सरोकार -
बेहद सहज और सरल स्वाभाव वाले सत्येन्द्र जी वस्तुतः दिल्ली में जनसेवा कार्यों में अग्रसर रहते हैं. विशेषकर निर्धन, मजदूर, ऑटो चालक और असहाय वर्गों की सहायता कर उन्हें आत्मिक संतोष का अनुभव होता है. साथ ही समाज उत्थान के निहितार्थ सत्येन्द्र जी विभिन्न प्रक्रमों से जुड़े रहते हैं, जिनमें वृक्षारोपण, स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर कार्य, हाशिये पर खड़ी जनता के विकास के लिए कार्य इत्यादि प्रमुख है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत –