नाम : सत्यदेव नारायण आर्य
पद : विधायक प्रत्याशी (भारतीय जनता पार्टी) राजगीर, नालंदा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186868
परिचय
राजगीर विधानसभा से चार बार विधायक बनने का गौरव प्राप्त कर चुके सत्यदेव नारायण आर्य ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से भागीदारी की थी और वह रनर अप रहे थे. वह मूल रूप से नालंदा के राजगीर स्थित गांधी टोला के निवासी हैं. सत्यदेव नारायण आर्य पेशे से कृषि क्षेत्र और समाज सेवा से जुड़े हुए हैं. उनकी शिक्षा ग्रेजुएशन है, उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी से स्नातक की है.
राजगीर विधानसभा की जानकारी
राजगीर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मूलतः यह बिहार के नालंदा जिले का हिस्सा है, जिसे अपने प्राचीन वैश्विक इतिहास के चलते खासी मान्यता प्राप्त है. भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की ज्ञान स्थली माने जाने वाले नालंदा में राजगीर विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ इस्लामपुर, हरनौत, अस्थावां, नालंदा, हिलसा और बिहारशरीफ शामिल हैं.
एफिडेविट के अनुसार सत्यदेव नारायण आर्य की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक प्रत्याशी सत्यदेव नारायण आर्य के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1,04,12,594 रुपए दर्शायी गयी है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 2,35,000 रूपये नक़द धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे एसबीआई की तीन शाखाओं और एक्सिस बैंक में उनके नाम पर 81,22,887 रूपये जमा हैं.
वाहनों में उनके पास 2 एम्बेसडर कार और एक स्कार्पियो कार हैं, जिनकी कीमत 16,18,707 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके और उनकी पत्नी के नाम पर सोने और चांदी के आभूषण दिए गए हैं, जिनकी कीमत 4,36,000 रूपये दर्शायी गयी है.
एफिडेविट के अनुसार सत्यदेव नारायण आर्य की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सत्यदेव नारायण आर्य के नाम पर एक 0.5 एकड़ की कृषि भूमि तथा उनकी पत्नी के नाम पर 1.62 एकड़ की एक कृषि भूमि है, जिनका मूल्य 87,63,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर बिहार विधानसभा मंडल तथा राजगीर में दो प्लाट तथा उनकी पत्नी के नाम पर पटना के बहादुरपुर में एक एचजी फ्लैट है, इन सभी का कुल मूल्य 65,00,000 रूपये दर्शाया गया है.
tag on profile.





