नाम – सत्य प्रकाश शंखवार
पद - अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद,
पुखरायां
नवप्रवर्तक कोड – 71183339
वेबसाइट - http://satyaprakashsankhwar.in/
परिचय –
भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले एक लम्बा राजनीतिक सफर तय करने वाले सत्य प्रकाश शंखवार वर्तमान में भाजपा से नगर पालिका परिषद, पुखरायां, कानपुर देहात के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. वह मूलरूप से देवगांव, कानपुर देहात के रहने वाले हैं, किन्तु वर्तमान में अपने राजनीतिक क्षेत्र पुखरायां में रहते हैं. उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने गांव व आस- पास के कस्बों से प्राप्त की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह पुखरायां आ गए, जहां के रामस्वरूप ग्रामोद्योग डिग्री कॉलेज से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. शिक्षा प्राप्ति के बाद उन्होंने अपना निजी व्यवसाय प्रारम्भ किया. शिक्षा और व्यापार के साथ ही समान्तर रूप से वह राजनीति की दिशा में भी आगे बढ़ते रहे.
राजनीतिक पदार्पण –
करीब 38 वर्षों से राजनीति में सक्रिय सत्य प्रकाश शंखवार ने सर्वप्रथम छात्र राजनीति से इस क्षेत्र में कदम रखा. ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्होंने रामस्वरूप ग्रामोद्योग डिग्री कॉलेज में छात्र संघ से सांस्कृतिक मंत्री का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की. इसके बाद सन् 1980 में वह संयुक्त मंत्री चुने गए. इस पद पर एक वर्ष तक कार्य करने के उपरान्त सन् 1882 में उन्होंने छात्र संघ के मंत्री का चुनाव लड़ा, हालांकि इसमें वह जीत दर्ज न कर सकें. किन्तु इस चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात भाजपा कानपुर के अध्यक्ष डॉ विसम्भर सचान से हुई, जिन्होंने इस चुनाव में सत्य प्रकाश जी का काफी सहयोग किया. डॉ सचान के संपर्क में आने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
राजनीतिक सफर –
अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत से ही भारतीय जनता पार्टी का दामन पकड़ कर आगे बढ़ रहे सत्य प्रकाश शंखवार का कहना है, कि वह भाजपा द्वारा दिये गए अवसरों के लिए पार्टी के कृतज्ञ हैं व हमेशा रहेंगे. शुरू में वह इस पार्टी के युवा संगठन ‘भाजपा युवा मोर्चा’ से जुड़े तथा सन् 1984 में उन्हें इस संगठन का जिलामंत्री नियुक्त किया गया. इसके बाद वह भाजपा के मूल संगठन में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने जिलामंत्री व जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्य किया. इसके अलावा वह भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं वर्तमान में पुखरायां से नगर पालिका अध्यक्ष होने के साथ ही वह जिला प्राध्यक्ष भी हैं.
भाजपा में कई पदों पर कार्य करने
के अलावा सत्य प्रकाश शंखवार ने उतार- चढाव से भरे अपने राजनीतिक सफर में कई चुनाव
भी लड़े हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर सन् 1991 व 1996 में
विधानसभा चुनाव में खड़े हुए, किन्तु विरोधी दलों के आपसी गठबंधन के चलते वह दोनों
ही बार जीत न सके. इसके बाद सन् 2005 में उन्होंने जिला पंचायत सदस्य की चुनाव
लड़ा, जिसमें उन्होंने 9,500 वोटों से जीत दर्ज की. 2005- 2010 तक जिला पंचायत
सदस्य के रूप में कार्य करने के बाद उन्होंने 2017 में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव
लड़ा, जिसमें क्षेत्र की जनता ने उन्हें भारी जनसमर्थन देते हुए अपना अध्यक्ष
चुना.