नाम : सत्य नारायण
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) अररिया, अररिया (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186650
परिचय
अररिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सत्य नारायण ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से अररिया जिले के फ़ोर्ब्सगंज थाना क्षेत्र के डोल बज्ज़ा गांव के निवासी हैं. पेशे से मेडिकल अभ्यासी (डब्ल्यूएचओ) सत्य नारायण की शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएट है. उन्होंने माधेपुरा की बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की है.
अररिया विधानसभा की जानकारी
बिहार के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है अररिया विधानसभा क्षेत्र, जो अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है. इस क्षेत्र में अररिया के साथ साथ नरपतगंज, रानीगंज, फोर्ब्सगंज, सिकती और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र आते हैं. अररिया जिला मुख्य तौर पर कृषि पर निर्धारित क्षेत्र है और कोसी, सुवाडा, काली, परमार आदि नदियों से घिरा हुआ है. इसी जिले में सम्मिलित अररिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अररिया सामुदायिक विकास खंड और अररिया नगर परिषद आते हैं.
एफिडेविट के अनुसार सत्य नारायण की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले प्रत्याशी सत्य नारायण के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार 4,67,000 रुपए कुल चल संपत्ति उन्होंने दर्शायी है. जिसमें उनके नाम पर 2,00,000 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे पीएनबी फ़ोर्ब्सगंज में उनके नाम पर 7,000 रूपये जमा हैं. वाहनों में उनके नाम पर एक मोटर साइकिल और एक रिक्शा है, जिनकी कीमत 1,20,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर सोने और चांदी के आभूषण हैं, जिनका मूल्य 1,40,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार सत्य नारायण की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सत्य नारायण के नाम पर फ़ोर्ब्सगंज में एक गैर कृषि भूमि दर्शायी गयी है, जिसका मूल्य 50,00,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त सत्य नारायण के नाम पर कुछ अन्य अचल संपत्ति दर्शायी गयीं हैं, जिनका मूल्य 1,90,000 रूपये है.
tag on profile.





