श्री सतीश महाना एक
अनुभवी व कद्दावर राजनेता माने जाते हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से महाराजपुर सीट
से लगातार सातवीं बार विधायक चुने गए हैं. श्री सतीश महाना की लोकप्रियता और
कार्यशैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इससे पहले भी छह बार जनता
उन्हें ही अपना विधायक चुन चुकी है.

जनप्रिय नेता श्री सतीश
महाना की जन्मभूमि तथा कर्मभूमि कानपुर है तथा उन्होंने अपना अब तक का राजनीतिक
सफ़र कानपुर में ही तय किया है. उन्होंने राजनीतिक शास्त्र विषय से परास्नातक तक
की शिक्षा प्राप्त की है.

उन्होंने छात्र जीवन से
ही राजनीति की शुरुआत की थी, वह सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े, कुछ वर्ष संघ के सदस्य के रूप में रहें हैं. इसके बाद वह वर्ष 1989 से राजनीति
में पूरी तरह सक्रिय हो गए. वर्ष 1991 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने छावनी से
टिकट दिया, जिसमें भारी जनसमर्थन से उन्हें सफलता प्राप्त
हुई. सात बार विधायक पद पर कार्य करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें
कैबिनेट मंत्री के रूप में भी चुना है. अपने राजनीतिक सफ़र में प्रवेश करने के बाद
श्री सतीश महाना ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और वर्तमान में वह जनता के मध्य
बेहद लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं.

विवादों से परे श्री सतीश महाना बेहद शांत नेता हैं. वह कल्याण सिंह सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. उनके भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेताओं से भी काफी अच्छे संबंध है, साथ ही वह अरुण जेटली के भी काफी करीबी रह चुके हैं. राजनीति सफ़र की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने केवल भाजपा पार्टी में ही कार्य किया है व कभी किसी अन्य पार्टी की ओर उन्होंने रूख नहीं किया.

tag on profile.





