नाम : सतीश कुमार
पद : विधायक प्रत्याशी
(सपा) फतुहा विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71185039
फतुहा विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी सतीश कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पटना जिले के जैठुली ग्राम के निवासी हैं.
उन्होंने वैशाली राधोपुर से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है.
फतुहा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
243 विधानसभा क्षेत्रों में फतुहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 185वें स्थान पर आता
है. फतुहा विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसके अंतर्गत सीडी ब्लॉक फ़तुहा और संपतचक शामिल हैं. इस क्षेत्र में कुल
मतदाताओं की संख्या 2,32,873 है. फतुहा विधानसभा
के अन्तर्गत पटना सदर की कुछ पंचायत, संपतचक प्रखंड की कुछ
पंचायत तथा फतुहा प्रखंड की सभी 15 पंचायत शामिल हैं.
एफिडेविट के अनुसार
सतीश कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सतीश कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार
उनके पास 95,000 रुपए की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में जमा उनकी धनराशि 56,000 है. वाहनों
में उनके पास टाटा इंडिका कार है, जिसकी कीमत 2,25,000 है. सतीश कुमार
व उनकी पत्नी के पास 4,50,000 रुपए के स्वर्ण के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार
सतीश कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सतीश कुमार के नाम पर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 5,00,000 है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 1,20,000 है.
tag on profile.





