नाम : सतेन्द्र नारायण सिंह
पद :
विधायक प्रत्याशी (भाजपा) मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186108
वेबसाईट : satyendranarayansingh.com
परिचय
राजनीति के साथ साथ समाजसेवा का भी बेहतर अनुभव रखने वाले सतेन्द्र नारायण सिंह मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी हैं. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के छपार ग्राम आनंद गोलवा, हरेल के रहने वाले हैं. स्कूली समय से ही बेहतरीन नेतृत्व क्षमता रखने वाले सतेन्द्र नारायण सिंह की आरंभिक शिक्षा सुल्तानपुर गांव से हुई, जिसके बाद उन्होंने वर्ष 1974 में स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है. इनके पिता जी पेशे से वकील थे, जिसके चलते इन्होंने भी एलएनएम यूनिवर्सिटी के समस्तीपुर कॉलेज से वर्ष 1994 में लॉ की डिग्री प्राप्त की.
मोहिउद्दीननगर विधानसभा की जानकारी
बिहार के समस्तीपुर जिले में आने वाला मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र गंगा तट पर अवस्थित है, जो वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद मोहिउद्दीननगर और मोहनपुर सामुदायिक विकास खंड, पटोरिया सीडी ब्लॉक के तारा धामौन, उत्तर धामौन, दक्षिण धामौन, इनायतपुर, हेतनपुर, रूपौली, चकसाहो, हरपुर सैदाबाद और सेरा ग्राम पंचायत इत्यादि से मिलकर बना है.
सतेन्द्र नारायण सिंह के अनुसार गंगा किनारे अवस्थित होने के कारण यह क्षेत्र बरसात के मौसम में अक्सर बाढ़ की समस्या झेलता है. इसके साथ ही यहां सामाजिक सौहार्द काफी अधिक है और कुछ पुराने मान्यता प्राप्त मंदिर भी मोहिउद्दीननगर के पंचायत क्षेत्रों में मौजूद हैं.
राजनीति में आगमन
सतेन्द्र नारायण सिंह के अनुसार वह जननायक कर्पूरी ठाकुर के समय से ही राजनीति में शामिल रहे हैं, उन्होंने स्वयं भी कर्पूरी ठाकुर जी के साथ मिलकर राजनीतिक और सामाजिक कार्य किए हैं. साथ ही वह अपने गुरु अधिवक्ता चंद्रशेखर आजाद (हायर एजुकेशन मिनिस्टर) के मार्ग दर्शन में राजनीति में औपचारिक रूप से आए और धीरे धीरे भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत अपने राजनीतिक करियर को दिशा दी.
भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले सतेन्द्र नारायण सिंह लगातार 15 वर्षों तक समस्तीपुर नगरपालिका के वार्ड सदस्य रहे. वह जिला परिषद के सदस्य पद पर भी मनोनीत किए गए और इसके अतिरिक्त उन्होंने भाजपा जिला मंत्री और उपाध्यक्ष पद का भी कार्यभार संभाला. बीजेपी में लंबे समय से विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए सतेन्द्र नारायण सिंह ने संगठन मजबूती में अहम किरदार निभाया, जिसके चलते वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें पार्टी की ओर से विधायकी चुनाव में उतारा गया.
मोहिउद्दीननगर विधानसभा की स्थानीय समस्याएं
सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा के साथ आगे बढ़कर कार्य कर रहे सतेन्द्र नारायण सिंह अपने क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या दूषित पेयजल की मानते हैं. उनके अनुसार अन्य मूलभूत समस्याओं जैसे सड़कों, जल निकासी आदि का इंतजाम तो धीरे धीरे फिर भी किया जा सकता है लेकिन वर्तमान में क्षेत्र में आर्सेनिक युक्त जल की समस्या विकराल रूप से सर उठाए हुए है और इसके कारण यहां के लोग कैंसर जैसी भयावह बीमारी के शिकार हो रहे हैं. उन्होंने जानकारी दी कि यदि जनता का समर्थन उन्हें इस बार प्राप्त होता है तो वह सबसे पहले इस समस्या को सदन में उठायेंगे.
इसके अतिरिक्त सतेन्द्र नारायण सिंह बाढ़, सड़कों और बेरोजगारी की समस्या को भी मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में गिनाते हैं, किंतु उनका कहना है कि वह प्राथमिकता से स्वच्छ पेयजल और बेरोजगारी दूर करने के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं और इन्हीं समस्याओं को वह सदन में प्रमुखता से रखेंगे.
मोहिउद्दीननगर विधानसभा में कराए गए विकास कार्य
विधायक प्रत्याशी सतेन्द्र नारायण सिंह ने शुरुआत से ही शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से कार्य किए हैं, वह छात्र जीवन से ही समाज कल्याण से जुड़े रहे हैं. उन्होंने इसी सर्वकल्याण की भावना के चलते अपने दादा-दादी के नाम पर गांव में एक हाई स्कूल खुलवाया ताकि ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए समस्तीपुर में शिक्षा प्राप्त करने का एक बेहतर विकल्प मौजूद रहे.
इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्तीपुर जिले में ही एक कॉलेज भी खुलवाया हुआ है, जिससे छात्रों की स्कूली शिक्षा अबाध रूप से पुरी हो सके. साथ ही वह शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और समाज के हर वर्ग के कल्याण की भावना के साथ कार्य करते रहते हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज की प्रगति के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करना चाहते हैं.