नाम : सर्वेश राजपूत
पद : बीजेपी नेता, सिकंदरा, कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड - 71182982
परिचय एवं शिक्षण -
सर्वेश राजपूत राजनीतिक पार्टी बीजेपी से जुड़े हुए हैं और बीजेपी के नेता हैं। सर्वेश जी सिकन्दरा विधानसभा के गुणवा गाँव के मूल निवासी हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव से ही प्रारम्भ हुई । प्रारम्भ से दादी- बाबा से सर्वेश जी का विशेष लगाव रहा । सर्वेश जी के बाबा स्वतंत्रा सेनानी थे और स्वतन्त्रता संग्राम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सर्वेश जी के तीन छोटे भाई और 2 बहने हैं ।
मंगलपुर कस्बे में 10वीं तक कि पढ़ाई पूरी कर आगे की पढाई के लिए वह जनता महा विद्यालय से स्नातक की डिग्री बीएससी में हासिल की । इसके बाद एमएससी की पढ़ाई भी पूर्ण की । बीएससी करते हुए तीसरे वर्ष में कॉलेज के छात्र संघ के चुनाव जीतने के पश्चात सर्वेश जी को राजनीति के प्रति विशेष रुझान बढ़ने लगा ।
राजनीति की शुरुआत -
पाल सिंह राजपूत के दिशा निर्देश में सर्वेश जी राजनीति में सक्रिय तौर पर कार्य करने लगे । इनका प्रयास है कि राजनीति में अच्छा कार्य कर देश को उच्च स्तर पर ले जाया जा सके । सिस्टम से बाहर रहकर कुछ भी बदलाव लाना असम्भव होता है
तो उसका हिस्सा बन कर कुछ परिवर्तन लाया जा सकता है । गरीबों को उनके पैसे दिलाना , असहायों की मदद करना आसान हो जाता है। बुजुर्ग एवं महिलाओं को उनके हिस्से की सुविधा दिलाना सम्भव हो जाता है ।
समाज की अगुवाई के कार्य –
सर्वेश जी के अनुसार यदि हम व्यवसाय या जॉब करते हैं तो एक
दायरे में सीमित हो जाएंगे । राजनीति में लोगों को, जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की सहायता
प्रदान करना संभव हो पता है।
सर्वेश जी के अनुसार यदि हम अपने समाज को आगे तक ले जाना चाहते हैं , तो विशेषकर शिक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है । किसान के लिए उचित खाद , पानी , बीज को उपलब्ध करना जिससे पैदावार में बढ़त हो और उस फसल का उचित दाम दिलाना भी अति आवश्यक है ।
खेल के स्तर को आगे बढ़ाना जिससे बॉलीबाल
, फुटबॉल , क्रिकेट , हॉकी जैसे खेल में युवा पीढ़ी की रुचि बढ़े । स्वास्थ को जगह – जगह पर उचित प्रकार से पहुंचने की व्यवस्था को दुरुस्त करना । देश के नवनिर्माण
में सहायक होगा ।
यदि इन चीजों में परिवर्तन आएगा तो सर्वेश जी के अनुसार नए भारत का निर्माण स्वयं ही किया जा सकता है ।
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
कांग्रेस ने देश का विकास किया ये कहना गलत नहीं होगा किन्तु उनके समय में भ्रष्टाचार
भी बहुत हुआ । पक्की सड़क का निर्माण कराना , खेतों का विस्तार करना नहर व्यवस्था
को दुरुस्त करना भी देश को ऊँचाई पर ले जाने की जरूरी कदम है ।
सर्वेश जी के अनुसार शिक्षा के प्रति सरकार द्वारा जागरूकता बढ़ाना। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों को अच्छी व्यवस्था मुहैया
कराना जिससे लोग कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाने की ओर कुछ कम जाएं । नैतिकता की भावना का
प्रसार जन – जन में करना । जनसंख्या वृद्धि के प्रति भी लोगों को आसानी से समझाना क्योंकि इन
मुद्दों पर बात करने में लोग कुछ झिझकते हैं ।
भ्रष्टाचार में रोक लगाने से
देश को आर्थिक रूप से बहुत फायदे होंगे और राजनीति पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा । आवारा
पशुओं का उचित समाधान देना क्योंकि इन्हीं से किसान की फसलें उजड़ जाती हैं । इसी के
साथ सुरक्षा व्यवस्था में भी ध्यान देने की आवश्यकता है ।
इन सभी बातों पर सर्वेश जी भी काफी कार्य कर रहे हैं । समाजिक कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक स्तर पर भी सर्वेश जी कार्य कर रहे हैं ।
tag on profile.





