नाम : सरोज कुमार
राजभर
पद : विधायक प्रत्याशी
(बसपा) बक्सर विधानसभा (बक्सर)
नवप्रवर्तक कोड : 71185140
बक्सर विधानसभा क्षेत्र से
विधायक प्रत्याशी सरोज कुमार राजभर ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से लालगंज ग्राम, बक्सर के रहने वाले
हैं. उन्होंने वर्ष 2001 में परनव चटर्जी कॉलेज से इंटर तक शिक्षा प्राप्त की है.
बक्सर विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार
विधानसभा के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक बक्सर विधानसभा क्षेत्र बिहार के
अंतर्गत शामिल है. यह बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस
निर्वाचन क्षेत्र में बक्सर जिले के बक्सर और चौसा ब्लॉक शामिल हैं. वर्ष 1951 में
इस विधानसभा क्षेत्र में प्रथम बार चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस पार्टी
से लक्ष्मीकांत तिवारी ने सफलता प्राप्त की थी. बक्सर विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने ही सफलता प्राप्त की है.
एफिडेविट के अनुसार
सरोज कुमार राजभर की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सरोज कुमार राजभर के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 1,00,000 रूपये की नकद संपत्ति है. साथ ही उनके पास विभिन्न बैंक
खातों में 68,000 रुपए डिपोजिट हैं. इसके
अलावा 1200 रुपए की एलआईसी पालिसी सरोज कुमार राजभर ने कराई हुई है. वाहनों में
उनके पास बलेरो कार व एक मोटर साइकिल है, जिनकी कीमत 8,15,00 है. इसके
अतिरिक्त सरोज कुमार राजभर व उनकी पत्नी के पास 1,75,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार सरोज कुमार राजभर की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में सरोज
कुमार राजभर के नाम पर लालगंज में 1.09 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 28,00,000 है. इसके अलावा उनके नाम पर लालगंज में 2000 वर्ग फीट आवासीय
भूमि है, जिसका मूल्य 5,00,000 है.
tag on profile.





