नाम : सरफुद्दीन
पद : विधायक प्रत्याशी (बहुजन समाज पार्टी) जोकीहाट, अररिया
नवप्रवर्तक कोड : 71186657
परिचय
जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सरफुद्दीन ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से अररिया जिले के महलगांव प्रखंड के थाना क्षेत्र चौकता के बेह्भरा टोल ग्राम के निवासी हैं. सरफुद्दीन राजनीति के पेशे से जुड़े हुए हैं.
जोकीहाट विधानसभा की जानकारी
जोकीहाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से 50वें नंबर पर आने वाला क्षेत्र है और यह अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें अररिया के साथ साथ नरपतगंज, रानीगंज, फोर्ब्सगंज, सिकती और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र आते हैं. मूलतः जोकीहाट अररिया जिले का हिस्सा है. अररिया में स्थित होने और कोसी, सुवाडा, काली, परमार आदि नदियों के बाढ़ क्षेत्र में होने के चलते जोकीहाट के बहुत से गांवों प्रतिवर्ष बाढ़ का सामना करते हैं.
अररिया जिले से जुड़ा एक बेहद रोचक तथ्य है. ब्रिटिश काल में अररिया जिले के अंतर्गत ब्रिटिश सैनिक एजे फोर्ब्स का आवासीय क्षेत्र हुआ करता था, जिसे (रेजिडेंशियल एरिया) आर एरिया के नाम से जाना जाता था. समय के साथ साथ इसका नाम बदलते बदलते अररिया हो गया. हालांकि पूर्ण जिले का गौरव अररिया को जनवरी 1990 में मिला, जब यह प्रशासनिक जिला बनाया गया.
वर्ष 2015 में यहां हुए विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड से सरफ़राज आलम यहां से विधानसभा पहुंचे थे और विधायक के तौर पर वह तीन बार इस सीट पर विजयी हुए हैं. किंतु अररिया लोकसभा चुनावों में उनके सांसद पद पर विजयी होने के बाद सरफराज़ आलम ने यहां से इस्तीफ़ा दे दिया और जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हो गयी. वर्ष 2018 में यहां उपचुनाव का आयोजन किया गया., जिसमें आरजेडी के प्रत्याशी शहनवाज आलम से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू के मुर्शीद आलम को 41,224 मतों के अंतर से हराते हुए जोकीहाट की सीट पर जीत हासिल की.
एफिडेविट के अनुसार सरफुद्दीन की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले सरफुद्दीन के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,16,561 रुपए कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर नकद धनराशि 20,000 रूपये दर्शाई गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे एसबीआई, यूको बैंक इत्यादि में उनके और उनकी पत्नी के नाम पर बने अकाउंटस में जमा राशि 11,561 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी के नाम पर कुल 30 ग्राम सोने के गहने एफिडेविट में दर्शाए गए हैं, जिनका मूल्य 85,000 दिया गया है.
एफिडेविट के अनुसार सरफुद्दीन की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार सरफुद्दीन के नाम पर चौकता, जोकीहाट गांव में 4 एकड़ की एक कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 75,00,000 रूपये है. उनकी पत्नी के नाम पर काकुदवा गांव में एक गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य एफिडेविट में अंकित नहीं है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर चौकता, जोकीहाट में 1000 वर्ग फीट में एक आवासीय भवन है, जिसकी कीमत एफिडेविट में 30,00,000 रूपये दी गयी है.
To know the latest research contributions or opinions from Sarfuddin Jokihat or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.