नाम : संयुक्ता भाटिया
पद : मेयर, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड : 71183033
परिचय
संयुक्ता भाटिया लखनऊ की मेयर हैं। शुरूआत से ही उनकी रुचि समाजिक कार्यों में रही है शायद यही वजह रही कि ग्रेजुएशन करने के बाद से ही वह निरन्तर समाजिक कार्य करती रही हैं। विवाहोपरांत भाजपा से विधायक पद के लिए टिकट तो मिला, परन्तु परिवार को अहमियत देकर उन्होंने इस राह में कदम नहीं रखा। उस समय संयुक्ता जी के पति ने इस पद पर उम्मीदवार होकर लगातार 3 बार विधायक का पद संभाला। पारिवारिक दायित्व पूरा करके और पति के देहांत के बाद संयुक्ता जी ने पुनः समाजसेवी कार्यों की ओर कदम बढ़ाया। लखनऊ नगर निगम से मेयर पद पर उम्मीदवार होकर संयुक्ता जी ने चुनाव में विजय हासिल की और अपने कार्य भार को बखूबी संभाल भी रहीं हैं।
नगर निगम सम्बंधी योजनाएं
वर्तमान में संयुक्ता जी के कार्यभार के अंतर्गत 8 जोन, 7 विधानसभा एवं 110 कॉर्पोरेट क्षेत्र आते हैं । वें प्रत्येक वार्ड की समस्याओं को बखूबी सुन कर उसपर कार्य करती हैं । उन्होंने एक नई परियोजना ‘कल्याण मंगल योजना’ को मार्च के पहले मंगलवार को लागू करने की योजना बनाई है, जिसके अंतर्गत वे प्रत्येक मंगलवार को 2 वार्ड्स में जाकर सभी की समस्याओं को सुनेंगी और उसके समाधान के लिए प्रयास करेंगी। इस प्रकार एक माह के अंतर्गत वे हर क्षेत्र की समस्याओं को जान कर तुरन्त कार्यवाही कर पाएंगी, साथ ही वें आगामी माह के प्रत्येक मंगलवार को क्रमशः उस क्षेत्र की समस्याओं में की गई कार्यवाही की समीक्षा करेंगी।
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
संयुक्ता जी वर्तमान में बेरोजगारी को सबसे अधिक और बड़ी समस्या मानती हैं, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने लखनऊ
इन्वेस्टर मीट की व्यवस्था की और उनके अनुसार यह काफी प्रभावशाली पहल होगी। मोदी जी के कार्यों
से प्रभावित होकर संयुक्ता जी ने नगर में स्वच्छता का कार्य प्रारंभ कर दिया, जिसके लिए
फण्ड नहीं मिला पाया परंतु संयुक्ता जी का मानना है कि किसी भी कार्य के लिए फण्ड से अधिक लगन और प्रयास की आवश्यकता होती है।
वैश्विक स्तर पर सोच
संयुक्ता जी मानतीं हैं कि वैश्विक स्तर पर देश में उन्नति के लिए देश के नागरिकों के प्रयासों की आवश्यकता है तभी देश आगे बढ़ सकता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी कार्य कर रहे हैं, वह मानती है कि हम सभी भारत के नागरिक हैं इसीलिए सर्वप्रथम देश के प्रति दायित्व निर्वहन करना हमारा मौलिक कर्तव्य है।
संयुक्ता भाटिया के सामाजिक दायित्व का दायरा बहुत बड़ा है और वह मेयर के पद पर रहते हुए भी अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रही है। उनकी निरंतर कोशिश होती है कि अपने पद की गरिमा को बनाए रखें और जो भी समस्या लेकर और जिस आशा के साथ उनके पास लोग आयें उसको वह बखूबी पूरी कर सके, उनका समाधान निकाल सकें।