नाम : संतराम
गौतम
पद : पार्षद (बसपा),
शहीद भगत सिंह वार्ड न. 7, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड़ :
परिचय
लखनऊ के शहीद भगत सिंह वार्ड से पार्षद संतराम गौतम बसपा पार्टी के अंतर्गत सक्रिय होकर राजनीति में कार्यरत हैं. जूनियर हाई स्कूल तक शिक्षित संतराम जी समाजहित के उद्देश्य से राजनीति में पिछले आठ वर्षों से सक्रिय हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
संतराम जी के
अनुसार शहीद भगत सिंह वार्ड लखनऊ के अन्य वार्डों की अपेक्षा बेहद पिछड़ा हुआ वार्ड
है, जिस कारण यहां जनता के सामने मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक है.
यहां बहुत से स्थानों पर सीवर लाइन नहीं पड़ी हैं और जहां सीवर लाइन डाली जा चुकी
हैं, उन्हें कनेक्टेड नहीं किया गया है.
साथ ही वार्ड का लगभग
50 प्रतिशत हिस्सा आज भी पूरी तरह अविकसित है, यहां नालियां, सडकें आदि नहीं बनी
हैं, जिस कारण स्थानीय जनता को बारिश के मौसम में जलभराव जैसी समस्या से जूझना
पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
अपने 18 महीने के कार्यकाल के अंतर्गत संतराम जी ने अपने क्षेत्र के कई मुद्दों पर कार्य कराना आरंभ कर दिया है, जिसमें कि सीवर की समस्या का निवारण करना, सड़क इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य करवाना आदि मुद्दे शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने पेयजल की सुविधा वार्ड हेतु चार टंकियां भी लगवाई. उनके अनुसार वार्ड के विकास कार्यों के संबंध में वें लखनऊ मेयर से भी वार्ता करते रहते हैं, जिस पर फिलहाल कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दिखाई गयी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
संतराम जी का मानना है कि यदि देश को विकास की राह पर अग्रसर करना है तो आम जनता की मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति हर हाल में होनी चाहिए, क्योंकि जनता के विकास के साथ ही देश की प्रगति जुड़ी है.