नाम : संतोष सिंह
पद : पार्षद (निर्दलीय), सरदार भगत सिंह, वार्ड-21, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184074
परिचय
विगत कईं वर्षों से
राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे संतोष सिंह वर्तमान में अयोध्या के वार्ड 21, सरदार भगत सिंह से पार्षद हैं. इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त संतोष सिंह की
आजीविका के रूप में स्वयं की दुकान भी है. इसके साथ ही समाज कल्याण की ओर उनके रुझान
के चलते उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
राजनीतिक पर्दापण
संतोष सिंह के मन में आरंभ
से ही निर्धन व असहाय वर्गों की सहयता करने का भाव था, जिसके चलते उन्होंने उनकी समस्याओं को समझना व उन समस्याओं
से उन्हें निज़ात दिलाने के लिए कार्य करना आरम्भ कर दिया और इसी सेवा भाव के उद्देश्य
से उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया.
वर्ष 2017 में अयोध्या के नवनिर्मित वार्ड सरदार भगत सिंह से उन्होंने पार्षद का चुनाव
लड़ा और लोगों से प्राप्त सहयोग से उन्हें सफलता प्राप्त हुई.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
सड़कों व नालियों की उचित
व्यवस्था नहीं होना संतोष सिंह अपने वार्ड की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक मानते
हैं, उनके अनुसार यहां नालियों की व्यवस्था न होने से बारिश के
समय जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसके कारण स्थानीय निवासियों को परेशानियों
से जूझना पड़ता है इसीलिए अपने कार्यकाल के अंतर्गत उन्होंने इन सभी समस्याओं को
लेकर काफी कार्य किए है.
संपन्न विकास कार्य
स्थानीय विकास कार्य को
उचित दिशा की ओर अग्रसर करने हेतु अपने कार्यकाल के अंतर्गत संतोष सिंह ने क्षेत्र
में सड़कों, नालियों और स्वच्छता आदि की दिशा में कार्य कराया है. साथ
ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काफी लोगों को आवास दिलाने का कार्य
भी किया है और आगे भी इसी प्रकार के विकास कार्य जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
संतोष सिंह का मानना है
कि वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या देश का सबसे बड़ा मुद्दा है, जिससे विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो रही है. उनके
अनुसार आज देश में अपराधों के बढ़ते स्तर का भी सबसे बड़ा कारण बढ़ती जनसंख्या ही है.
देश को यदि तरक्की करते देखना है तो आज इस समस्या पर गहनता से कार्य करने की
आवश्यकता है.